24 News Update शाहपुरा. शाहपुरा शहर में क्रय-विक्रय सहकारी समिति शाहपुरा में अकाउंटेंट पद से सेवानिवृत्त होने पर वार्ड नंबर 09 निवासी आदरणीय जगदीश जी चौधरी का सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया।इस अवसर पर शाहपुरा कांग्रेस नगर कार्यवाहक अध्यक्ष रमेश सेन जिला संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट दुर्गालाल जी राजौरा नेताप्रतिपक्ष प्रतिनिधि सुनील मिश्रा नगर महामंत्री ओम सिंधी एवं प्रदेश सचिव चिकित्सा प्रकोष्ठ राजस्थान अतुल त्रिपाठी ने साफा पहनाकर एवं माल्यार्पण कर उनका अभिनंदन किया।
वक्ताओं ने आदरणीय जगदीश जी चौधरी के सेवाकाल की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में ईमानदारी, निष्ठा एवं कर्तव्यपरायणता से संस्था को सेवाएं दीं, जो सदैव स्मरणीय रहेंगी। सभी ने उनके स्वस्थ, सुखमय एवं सक्रिय भविष्य की कामना की।इस अवसर पर गणमान्य नागरिक एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
क्रय-विक्रय सहकारी समिति शाहपुरा में अकाउंटेंट पद से सेवानिवृत्त होने पर जगदीश चौधरी का सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया

Advertisements
