Site icon 24 News Update

इस्कॉन मन्दिर की ओर से गगूं कुण्ड में कल भगवान को नौका विहार

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। इस्कॉन जगन्नाथ मन्दिर की ओर से रविवार 4 मई को सायंकाल 6 बजे से गगूंकुण्ड सरोवर मे श्री श्री राधा माधव भगवान को नोका में विराजमान कर विहार करवाया जायेगा। मन्दिर अध्यक्ष मायापुर वासी दास ने बताया कि गत वर्ष भक्तो की अपार भीड़ को देखते हुए बैसाख की गर्मी मे समुचित व्यवस्था की गई है। प्रारम्भ मे भगवान को गाजे बाजे आतिशबाजी फूलो की वर्षा करते हुए पालकी लाकर नोका मे विराजमान कर भव्य श्रृंगार कर आरती होगी। मायापुर वासी के अनुसार पूरे गगूंकुण्ड को फूलमालाओ गुब्बारो रंग बिरंगी लाईटो से सजाया गया है। मन्दिर के ब्रह्मचारी वैष्णव पुजारी अपने हाथो से नोका की पतवार चलाकर हरे कृष्ण हरे राम हरिबोल जैसे उद्घोष के साथ भ्रमण करेगें। हर एक राउण्ड के बाद क्रमश भोग लगता रहेगा। भक्त लोग नोका विहार के नयनाभिराम रमणीय दर्शन कर फूलो की वर्षा कर अपने हाथो से निर्मित प्रसाद का भोग धरायेंगे। इस अवसर पर वृन्दावन से पधारे सन्त देवहरि एंव नन्दब्रज प्रभु का सानिध्य प्राप्त होग

Exit mobile version