Advertisements
24 News Update उदयपुर. अन्तर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ इस्काॅन की ओर से 27 जून को विशाल स्तर पर भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा निकाली जायेगी। इस्काॅन मन्दिर अध्यक्ष मायापुर वासी ने बताया कि गत वर्ष भक्तो की भीड और उत्साह को देखते हुए रथयात्रा वृहद स्तर पर निकालने का निर्णय हुआ है। इसके लिए मन्दिर स्तर पर वैष्णव ब्रह्मचारी तथा भक्तो की समितिया बनाकर रथयात्रा के सफल आयोजन के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी प्रारंभ कर दी गई है।
इससे पूर्व पुरी जगन्नाथ मन्दिर की तर्ज पर देवस्नान ज्येष्ठ पूर्णिमा को जगन्नाथ जन्मोत्सव के अवसर पर मन्दिर के वैष्णव ब्रह्मचारी भक्तो ने भगवान जगन्नाथ सुभद्रा बलराम जी का ऋषिकेश से मंगवाये गगांजल से महा स्नान करवाया। मायापुर वासी के अनुसार 108 कलशो से हरे कृष्ण महामंत्रोच्चार के साथ महा स्नान पुष्पाभिषेक हुआ।

