24 News Update उदयपुर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) की तैयारी के तहत जिला प्रशासन उदयपुर एवं आयुष विभाग के संयुक्त तत्वावधान में योग सप्ताह का शुभारंभ रविवार को सुखाड़िया समाधि, दुर्गा नर्सरी रोड पर हुआ। कार्यक्रम में भव्य योग प्रोटोकॉल अभ्यास का आयोजन किरण सोनी के निर्देशन में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों, महिलाओं, एनसीसी कैडेट्स, छात्र-छात्राओं, स्वयंसेवकों और योग प्रेमियों ने भाग लिया।यह आयोजन पतंजलि योग समिति, भारत विकास परिषद, आर्ट ऑफ लिविंग सहित अनेक स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से संपन्न हुआ।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि “योग और पर्यटन का यह समन्वय उदयपुर को एक नया अनुभव दे रहा है। जब ऐतिहासिक एवं प्राकृतिक स्थलों पर सामूहिक योग आयोजन होते हैं तो ये स्थान केवल दर्शनीय नहीं, बल्कि अनुभवात्मक स्थल बन जाते हैं। इससे पर्यटन को गति और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा।”
अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) एवं योग समन्वयक वार सिंह ने नागरिकों से अधिकाधिक संख्या में योग कार्यक्रमों में भागीदारी निभाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि “21 जून को गांधी ग्राउंड में मुख्य कार्यक्रम होगा, जिसमें जनसामान्य से लेकर छात्र, स्वयंसेवी संस्थाएं और अधिकारीगण भाग लेंगे।”
सभी पंचायत स्तर पर चल रही हैं जोर-शोर से तैयारियां
नोडल अधिकारी डॉ. राजीव भट्ट ने बताया कि “ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लॉक एवं पंचायत स्तर पर योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति की जा चुकी है तथा तैयारियां अंतिम चरण में हैं।”
सहायक नोडल अधिकारी वैद्य शोभालाल औदीच्य ने बताया कि “17 जून को सहेलियों की बाड़ी में योग पूर्वाभ्यास आयोजित किया जाएगा। साथ ही सभी सामाजिक संगठनों से आग्रह किया गया है कि इस वर्ष राजस्थान में उदयपुर को योग में प्रथम स्थान दिलाने हेतु पूरा सहयोग प्रदान करें।”
मुख्य योग दिवस कार्यक्रम 21 जून को
21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 7:00 से 8:00 बजे तक गांधी ग्राउंड स्थित भंडारी दर्शक मंडप पर किया जाएगा। इसके अतिरिक्त जिले के 13 प्रमुख स्थलों पर एक साथ योग अभ्यास कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिनमें शामिल हैं: फतहसागर पाल सहेलियों की बाड़ी मोती मगरी गणगौर घाट गुलाब बाग बड़ी तालाब पाल अमरख जी महादेव
सज्जनगढ़ केंद्रीय कारागृह तारा संस्थान वृद्धाश्रम नारायण सेवा संस्थान, बड़ी मांझी का मंदिर दूधतलाई
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.