24 News Update उदयपुर। थाना सविना पुलिस ने नकबजनी की बढ़ती वारदातों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अन्तर्राज्यीय नकबजन गैंग के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उदयपुर से लेकर सलूम्बर, बांसवाड़ा, रतलाम, गुना, ग्वालियर होते हुए दिल्ली तक करीब दस दिन तक पीछा कर दोनों आरोपियों को दबोचा। 4 नवम्बर 2025 को प्रार्थी दीपक जैन, निवासी गोविंद नगर सेक्टर 13 ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके मकान से सोने के जेवरात व नकदी चोरी कर ली गई। इस रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 429/2025 धारा 331(3), 305(ए) भारतीय न्याय संहिता में दर्ज कर जांच शुरू की गई।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर विशेष टीम गठित
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने संपत्ति संबंधी अपराधों के खुलासे के लिए विशेष निर्देश जारी किए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश ओझा और नगर पूर्व वृत्त सीओ छगन पुरोहित के सुपरविजन में थाना प्रभारी अजय सिंह राव के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
टीम ने तकनीकी विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज और आसूचना के आधार पर संदिग्ध वाहन की पहचान की। फुटेज का पीछा करते हुए टीम दिल्ली पहुंची और लगातार निगरानी कर आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा।
दिल्ली से पकड़े गए दो आरोपी
पुलिस ने 28 नवम्बर 2025 को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया— फैजान, निवासी मुरादाबाद (उ.प्र.), हाल निवासी कोटला विलेज, मयूर विहार, दिल्ली राहुल वाल्मिकी, निवासी मिनी मार्केट झुग्गी, दिल्ली, हाल निवासी त्रिलोकपुरी, दिल्ली पुछताछ में दोनों ने कबूल किया कि वे अपने साथी अमित उर्फ अमित बिहारी और लल्ला गुप्ता के साथ उदयपुर सहित कई शहरों में नकबजनी की वारदातें करते थे। दोनों साथी फिलहाल फरार हैं। गैंग दिल्ली से कार में निकलकर विभिन्न शहरों में पहुंचती थी। सूने मकानों की रेकी कार की नंबर प्लेट बदलना ताला तोड़ने के लिए अपने साथ औजार रखना। वारदात के तुरंत बाद नंबर प्लेट दोबारा बदलना। घटना के बाद अपने-अपने ठिकानों पर लौट जाना। लोगों के बीच खुद को बड़ा व्यापारी बताकर पहचान बनाना।
कबूली गई वारदातें
गिरफ्तार आरोपियों ने निम्न घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया— गोविन्द नगर सेक्टर 13, उदयपुर – दो बार नकबजनी कौशल्या अपार्टमेंट, आदित्य विहार, चित्रकूट नगर, जयपुर – दो चोरी मानसरोवर, नारायण विहार, जयपुर – एक वारदात। उनके खिलाफ दिल्ली-एनसीआर सहित कई स्थानों पर भी गंभीर प्रकरण दर्ज हैं। गिरफ्तार दोनों आरोपी पुलिस रिमांड में हैं। उनसे पूछताछ कर पूरे गैंग, अपराध की अवधि और अन्य वारदातों की जानकारी जुटाई जा रही है।
टीम में शामिल रहे—
थाना सविना – अजय सिंह राव (थानाधिकारी), लादू जाट (उपनिरीक्षक), कृष्ण प्रताप सिंह (हैड कांस्टेबल), मांगीलाल, छगनलाल, राजेश कुमार, मेहताब सिंह, साईबर सेल के लोकेश कुमार स्पेशल ब्रांच, दिल्ली – जितेन्द्र मलिक, हिमांशु, विनीत, शैलेन्द्र, मनिंदर, पुरुषोत्तम
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.