24 News Update उदयपुर। सुखाड़िया विश्वविद्यालय के लेखांकन एवं व्यावसायिक सांख्यिकी विभाग द्वारा एम वॉक (लेखांकन, कराधान एवं अंकेक्षण) प्रोग्राम के अंतर्गत बुधवार, 19 नवंबर 2025 को “प्रैक्टिकल एक्स्पोज़र ऑन स्टॉक मार्केट, ट्रेडिंग एंड ट्रांजैक्शन” विषय पर इंडस्ट्रियल विजिट का सफल आयोजन किया गया।
पाठ्यक्रम निदेशक प्रो. शूरवीर सिंह भाणावत ने बताया कि यह प्रोग्राम पूर्णत: कौशल-आधारित है, जिसमें विद्यार्थियों को व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसी उद्देश्य से इंडस्ट्रियल विजिट का आयोजन किया गया, ताकि विद्यार्थी वास्तविक मार्केट प्रक्रियाओं को समझ सकें।
कोर्स की संयोजक डॉ. आशा शर्मा ने बताया कि एम वॉक प्रथम, तृतीय एवं बी वॉक पंचम सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने प्रियेश सिक्योरिटीज कार्यालय में जाकर स्टॉक ट्रेडिंग, डेरिवेटिव्स, बाय-सेल प्रक्रिया, शॉर्ट सेलिंग, शेयर बाजार में निवेश के तरीके तथा ट्रांजैक्शन प्रोसेस जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर व्यावहारिक अनुभव प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संचालन एम वॉक फैकल्टी सीए शिवानी भंडारी ने किया। विद्यार्थियों ने इस इंडस्ट्रियल विजिट को अत्यंत लाभप्रद बताते हुए कहा कि इससे उनके व्यावसायिक ज्ञान और करियर कौशल में महत्वपूर्ण वृद्धि हुई है।
लेखांकन एवं व्यावसायिक सांख्यिकी विभाग के एम वॉक (ATA) प्रोग्राम में “प्रैक्टिकल एक्स्पोज़र ऑन स्टॉक मार्केट, ट्रेडिंग एंड ट्रांजैक्शन” पर इंडस्ट्रियल विजिट आयोजित

Advertisements
