Advertisements
24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। विद्युत विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के कुछ भागो में सेंट्रल जैन फीडर पर मरम्मत कार्य करने से दिन में पांच घण्टे व ग्रामीण क्षैत्र दिवडा बडा जीएसएस व भीलूडा फीडर पर मरम्मत कार्य करने से दिन में चार घण्टे विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
विभाग के अधिकारी ने बताया की नगर के सेट्रल जैल फीडर पर मरम्मत कार्य करने से फीडर से जुडे बोहरावाडा,जैन बोर्डिग,सिधी कॉलोनी,पटेलवाडा,भोईवाडा,हरिजन बस्ती में 23 सितम्बर को प्रातः8 बजे से दोपहर 1 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। साथ ही दिवडा बडा जीएसएसव भीलूडा फीडर पर मरम्मत कार्य करने से फीडर से जूडे दिवडा बडा,दिवडा छोटा,लिमडी,कानपुर,भीलूडा क्षेत्र में 23 सितम्बर को दिन में प्रातः8 बजे से दोपहर 12 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।

