
24 News Update उदयपुर. पहलगाम में 27 हिंदू पर्यटकों के हुए नरसंहार के विरोध में सर्व ओबीसी समाज महापंचायत व हिमाचल परिवार ने ज्योतिबा फुले तिराहे पर मानव श्रृंखला बनाकर एक विशाल प्रदर्शन किया। सर्व ओबीसी समाज महापंचायत ट्रस्ट के संस्थापक दिनेश माली ने कहा कि पाक प्रायोजित आतंकवाद की घटना ने न केवल भारत बल्कि पूरे विश्व के सभ्य समाज को झकझोर कर रख दिया है। नाम पूछ कर हिंदू पहचान स्थापित होने तथा कलमा ना पढ़ पाने पर गोली मारकर हत्या कर देना अत्यंत बर्बर, जाहिलाना और जंगली कृत्य है। उन्होंने कहा कि भारत की युगों युगों पुरानी सभ्यता में ऐसी वहशी घटनाओं का कोई स्थान नहीं है। भारत सरकार से इन आतंकवादी घटनाओं को अपनी सैन्य व विदेश नीति बना कर अंजाम देने वाले आतंकी देश पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाने की मांग की। कि वो पुनः ऐसी कायराना कृत्यों को न दोहरा सके।सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला बना कर भारत में आतंकवाद के निर्यातक देश पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ, जनरल आसिम मुनीर और हाफ़िज़ सईद का पुतला जलाया। और बहुत जोश से नारे लगा कर अपने आक्रोश को प्रतिध्वनित किया।असमय काल कवलित हुए सभी हिंदू पर्यटकों को 2 मिनट का मौन रख कर, मोमबत्तियां जला कर, गायत्री मंत्र उच्चारण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। हिमाचल परिवार के प्रदेश मंत्री अरविंद जारोली, उपाध्यक्ष रमन कुमार सुद, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष जितेंद्र मारू, राष्ट्रीय सिख संगत के पूर्व सचिव वीरेंद्र सिंह अरोड़ा, मणी बेन पटेल, धारावती सुवालका, पी एस पटेल, बी डी कुमावत, दिनेश कुमार माली, स्वदेशी जागरण मंच के महानगर संयोजक रमेश पुरोहित ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के संयोजन मनिबेण पटेल , दिवाकर माली ,भरत माली, संजय चारण थे। कार्यक्रम में भंवर लाल सुहालका,बाल कृष्ण सुहालका, अशोक मेवाड़ा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.