भीलवाड़ा।
इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना का खुलासा करते हुए हनुमान नगर थाना पुलिस ने मृत शरीर से गहने चोरी करने के मामले में दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 1 लाख 70 हजार रुपए मूल्य के सोने के जेवरात भी बरामद कर लिए हैं।
इलाज के दौरान मौत, उसी वक्त वारदात
हनुमान नगर थाना प्रभारी गणेश मीणा ने बताया कि 12 दिसंबर को तस्वारिया निवासी शैतान गुर्जर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि 11 दिसंबर को दोपहर करीब 3 बजे उनकी बड़ी सास गीता देवी, निवासी जहाजपुर, सड़क हादसे में घायल हो गई थीं। परिजन उन्हें उपचार के लिए देवली लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
मदद का नाटक, शव से गहनों पर हाथ साफ
परिजनों के अनुसार, मौत के बाद अफरा-तफरी के माहौल का फायदा उठाते हुए मनीष और अजीत नामक दो युवक पोस्टमॉर्टम के दौरान मदद का दिखावा करते रहे। इसी बीच उन्होंने मृतका के गले से सोने के दो छोटे बिस्किट, एक मांदलिया और सोने के मोती चुरा लिए। आरोपियों ने शव को पकड़ने और संभालने का बहाना बनाकर यह घिनौनी हरकत अंजाम दी।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपी दबोचे
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल प्रकरण दर्ज कर विशेष टीम का गठन किया। जांच के दौरान दोनों आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए करीब 1.70 लाख रुपए के जेवरात बरामद किए गए हैं।
पुलिस अब दोनों भाइयों से गहन पूछताछ कर रही है और आशंका जताई जा रही है कि इनके द्वारा की गई अन्य चोरी की वारदातों का भी खुलासा हो सकता है।
ये रहे आरोपी
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में—
- मनीष (25) पुत्र रामराज जाट, निवासी पंडेर
- अजीत (21) पुत्र रामराज जाट, निवासी पंडेर
शामिल हैं।
टीम की भूमिका
आरोपियों की गिरफ्तारी में हनुमान नगर थाना प्रभारी गणेश मीणा, एएसआई दुर्गालाल, कॉन्स्टेबल मुखराम, पवन एवं सतीश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.