24 News Update Udaipur. जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर योगेश गोयल निर्देशानुसार जिले में अवैध हथियारों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर व कैलाश बोरीवाल वृताधिकारी वृत नगर पश्चिम के सुपरविजन में डी.एस.टी. व मुकेश सोनी थानाधिकारी, अम्बामाता मय टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुये शातिर हिस्ट्रीशीटर व 10 हजार रूपये का ईनामी अपराधी मोईन उर्फ डुर्री को दो जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया।
कार्यवाही विवरणः टीम सूचना के आधार पर पीछोला रिंग रोड पहुँची। जहाँ पर पिछोला किनारे बनी सैफ्टी वॉल के पास रोड पर मोईन उर्फ डुरीं बैठा हुआ नजर आया जो पुलिस टीम को देख कर लंगडाता हुआ भागने लगा। जिस पर टीम द्वारा पीछा कर पकडा व नाम पता पुछा तो अपना नाम मोईन उर्फ डुर्री पिता युनुस खान निवासी गाँधी मुर्ति के पास, गाँधी नगर थाना अम्बामाता जिला उदयपुर होना बताया। उक्त अभियुक्त 10 हजार रूपये का ईनामी वाटेण्ड था। जिस पर टीम द्वारा 02 जिन्दा कारतूस सहित गिरप्तार किया गया।
अनुसंधान के दौरान आरोपी मोईन दुर्री से गहनता से पूछताछ की गई तो सामने आया कि आरोपी द्वारा दिनांक 13.10.2025 को अपने साथियों के साथ मिलकर थाना शाहपुरा, जिला भीलवाड़ा क्षेत्र में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था। वहां से उदयपुर आते समय गाडी का एक्सीडेन्ट होने से आरोपी चोटिल हो गया था। जिसको उपचार हेतु अस्पताल ले जाकर चेक करवाया गया तो आरोपी का पांव फेक्च हो रखा था। जिसके पावं पर प्लास्टर करवाया गया। आरोपी व इसके साथियों के विरूद्ध फायरिंग की घटना के संबंध में थाना शाहपुरा में आर्म्स एक्ट की धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध है। घटना के बाद से अभियुक्त फरार चल रहा था तथा लगातार अपना ठिकाना बदलकर पुलिस से बचने का प्रयास कर रहा था।
गिरफ्तार अभियुक्त मोईन दुर्री थाना अम्बामाता का हिस्ट्रीशीटर बदमाश हो एक शातिर अपराधी है. जिसके विरुद्ध थाना अम्बामाता सहित विभिन्न थानों में लूट, चोरी, डकैती, नकबजनी, मारपीट, हत्या का प्रयास, अपहरण तथा आर्म्स एक्ट की धाराओं में कुल 23 प्रकरण दर्ज हो न्यायालय में चालान प्रस्तुत किए जा चुके हैं।
आरोपी मोईन दुर्री द्वारा अवैध रूप से 02 जिन्दा कारतूस लेकर घूमने के कारण व खरीद फरोख्त के संबंध में पूछताछ की गई तो उक्त दोनो कारतूस फेयाज पिता श्री मोहम्मद अजीज पठान निवासी सज्जन नगर थाना अंबामाता से दिनांक 13.10. 25 को भिलवाडा वाली घटना के दिन लेना स्वीकार किया। जिसपर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी हैं।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः मोईन दुर्री पिता यूनूस खान पठान आयुः 24 वर्ष निवासीः ओड बस्ती, गाँधीनगर, थाना अम्बामाता, जिला उदयपुर।


टीम प्रभारी व सदस्यः-
डी.एस.टीः-
- विकम सिह सउनि ।
- योगेश हैड कानि.।
- भंवर हैड कानि.।
- सुमेर कानि.।
- शक्ति सिंह कानि.।
- जितेन्द्र कानि.।
थाना अम्बामाताः-
- मुकेश सोनी थानाधिकारी।
- अमजद खान सउनि ।
- नरेश कुमार हैड कानि.।
- आलोक कानि.।
- राजकमल कानि.।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.