24 News Update उदयपुर. जिले के पुलिस थाना गोगुन्दा ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 80 लाख रुपये मूल्य का अवैध अफीम डोडा चूरा और एक क्रेटा कार जब्त की है। हालांकि, तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर चल रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) गोपाल स्वरूप मेवाड़ा और वृत्ताधिकारी गिर्दा गोपाल चंदेल के सुपरविजन में की गई।
नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध कार ने तोड़ी पुलिस घेराबंदी
थानाधिकारी श्याम सिंह के नेतृत्व में गोगुन्दा पुलिस टीम ने गोगुन्दा से सायरा जाने वाले मार्ग पर नाकाबंदी शुरू की थी। इसी दौरान तरपाल की ओर से एक क्रेटा कार तेज रफ्तार में आती दिखाई दी। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर चालक ने वाहन नहीं रोका और तेज गति से कार भगाने लगा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने कार के टायर ब्रस्ट कर दिए, इसके बावजूद चालक वाहन को करीब 10 किलोमीटर तक भगाकर ले गया। अंततः झाड़ोली गांव से आगे हाईवे के पास कार को सड़क पर छोड़कर चालक झाड़ियों में कूद गया और अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
कार से 361.947 किलो अवैध डोडा चूरा बरामद
पुलिस ने मौके पर खड़ी क्रेटा कार (नंबर RJ-27-CJ-3298) की तलाशी ली, जिसमें काले रंग के 17 प्लास्टिक कट्टे मिले। जांच में सभी कट्टों में अवैध अफीम डोडा चूरा भरा हुआ पाया गया। वजन करने पर कुल 361.947 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद हुआ। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के साथ क्रेटा कार को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फरार तस्करों की तलाश में पुलिस टीमें जुटी हुई हैं और मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम
श्याम सिंह, थानाधिकारी, गोगुन्दा (टीम प्रभारी)
चरण सिंह, हेड कांस्टेबल 745 (विशेष भूमिका)
योगेन्द्र, कांस्टेबल 1080
भूपेन्द्र, कांस्टेबल 387
वीरेंद्र सिंह, कांस्टेबल 877
प्रताप सिंह, कांस्टेबल 1598
अजीत सिंह, कांस्टेबल 2283 (चालक)
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.