Site icon 24 News Update

अवैध अंग्रेजी व देशी शराब जब्त: एक अभियुक्त गिरफ्तार, थाना टीडी व डीएसटी की संयुक्त कार्रवाई

Advertisements

24 News update udaipur

उदयपुर। जिले में अवैध मादक पदार्थों और शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत उदयपुर पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना टीडी पुलिस और विशेष संचालन शाखा (डीएसटी) की संयुक्त टीम ने गोज्या घाटी में एक व्यक्ति के कब्जे से अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद कर उसे गिरफ्तार किया है।

82 बीयर, 34 अंग्रेजी शराब व 75 देशी शराब के पव्वे जब्त

दिनांक 07 अप्रैल 2025, सोमवार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर थानाधिकारी श्री देवेन्द्र सिंह और डीएसटी प्रभारी पुलिस निरीक्षक श्री श्याम सिंह रत्नू के नेतृत्व में गठित टीम ने गोज्या घाटी में दबिश दी। वहां से रमेश चन्द्र पुत्र रूपलाल, निवासी गोज्या घाटी, थाना टीडी, जिला उदयपुर के कब्जे से 82 बीयर की बोतल/केन, 34 पव्वे अंग्रेजी शराब और 75 पव्वे देशी शराब बरामद की गई।

अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार कर प्रकरण संख्या 60/2025 में धारा 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।

वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में कार्रवाई

इस कार्रवाई को जिला पुलिस अधीक्षक श्री योगेश गोयल के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री गोपाल स्वरूप मेवाड़ा और वृताधिकारी गिर्वा श्री सूर्यवीर सिंह के सुपरविजन में अंजाम दिया गया। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर अवैध शराब जब्त की।

टीम प्रभारी व सदस्य

इस सफल कार्रवाई में थाना टीडी और डीएसटी की संयुक्त टीम में निम्न अधिकारी व जवान शामिल रहे:

विशेष संचालन शाखा (डीएसटी):

  1. श्री श्याम सिंह रत्नू, पुलिस निरीक्षक (प्रभारी, डीएसटी)
  2. श्री गणेश सिंह, हैड कांस्टेबल
  3. श्री हितेन्द्र सिंह, हैड कांस्टेबल
  4. श्री कमलेश जाखड़, कांस्टेबल
  5. श्री शक्ति सिंह, कांस्टेबल
  6. श्री मुकेश, कांस्टेबल
  7. श्री कृष्ण कुमार, कांस्टेबल

थाना टीडी टीम:

  1. श्री देवेन्द्र सिंह, थानाधिकारी, थाना टीडी
  2. श्री अरविन्द कुमार, हैड कांस्टेबल
  3. श्री पुष्पराज, कांस्टेबल
  4. श्री विपिन कुमार, कांस्टेबल
  5. श्री चिराग, कांस्टेबल

अभियान रहेगा जारी

पुलिस अधीक्षक श्री योगेश गोयल ने टीम की इस सफलता की सराहना की और कहा कि जिले को नशे और अवैध शराब से मुक्त करने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा। आमजन से भी अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को तुरंत दें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

Exit mobile version