24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। नगर में एकलव्य भील सेवा संस्थान के तत्वावधान में मंगलवार को वाल्मिक ऋषि जयंती हर्षे उल्लास से मनाई तथा नगर में निकाली भव्य शोभायात्रा उमडा जन सैलाब जयंती पर धर्म सभा को सम्बोधित करते हुए बेणेश्वरधाम के मंहत अच्युतानंदी महाराज ने कहा समाज अगर शिक्षित होगा तो स्वास्थ्य व रोजगार तो अपने आप सवर जायेगा।
जयंती पर समाज के अध्यक्ष महिपाल अहारी के नेतृत्व में जुलूस शोभायात्रा नगर के तहसील कार्यालय के पीछे वाल्मीकि ऋषि मंदिर परिसर से बैण्ड बाजो व आक्रर्षक झांकीयो एवं भजन किर्तन के साथ नगर के पुराना बस स्टेण्ड गोल चौराह सहित नगर मुख्य मार्ग से होकर नगर के लोहारिया तालाब के सामने स्थित वाल्मिक ऋर्षि मंदिर परिसर में पहुची। शोभायात्रा जुलूस के दौरान मोहल्लों ने अपने अपने तरीके से नगर में स्वागत गेट के साथ जुलूस का स्वागत किया वही नगर के कई समाजों ने भी जुलूस का स्वागत किया और नगर को भगवान वाल्मीकि के जयकारों से गुंजायमान कर दिया। जुलूस में सबसे आगे भगवान वाल्मीकि ऋषि की तस्वीरें लगी झांकी चल रही थी जिसके बाद समाज के भक्त मंडली भजन कीर्तन करते चल रहे थे जिनके बाद बग्गी में बेणेश्वर धाम के महंत 1008 श्री अच्युतानंद जी महाराज विराजित थे जिनके बाद समाज की महिलाएं भजन कीर्तन करते हुवे चल रही थीं। मंदिर परिसर में पहुचने पर कमेटी के सदस्यों ने महाराज ओर अतिथियों का विधिवत तरीके से स्वागत किया। स्वागत उद्बोधन व स्वागत भाषण समाज के अध्यक्ष अहारी ने दिया। मंदिर कमेटी के लालशंकर कटारा ने भी कमेटी की तरफ से स्वागत किया। बेणेश्वर धाम के महंत अच्छुतानन्दजी महाराज ने समाज में शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार को लेकर उद्बोधन दिया उन्होंने कहा कि समाज अगर स्वास्थ्य और शिक्षित रहेगा तो बाकी सारी चीज अपने आप पूरी हो जाएंगे उन्होंने समाज को धर्म के मार्ग पर अग्रसित होने का निवेदन किया। इस अवसर पर समाज की प्रतिभाओं को भी महाराज श्री के हाथों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रसाद वितरण करने की जिम्मेदारी इस बार डिंडोरवाड़ा मोहल्ले की रही। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजनों के साथ पूर्व कमेटी, वर्तमान कमेटी, सलाहकार सहित रमण मालीवाड़, विमलप्रकाश डेंडोर, शंकरलाल अहारी, थावरचंद अहारी, रमेश अहारी, पन्नालाल खाट, लालजी डामोर, शंकरलाल सोलंकी, कांतिलाल डामोर, रमेश डेंडोर, हीरालाल कटारा, शंकरलाल गुदा, गैबा कटारा व धनु भाई मईडा सहित पुरूष व महिलाए उपस्थित रही। संचालन निशांत डेंडोर,जितेंद्र अहारी व आभार डेंडोरवाडा मोहल्ले से वासुदेव डेंडोर ने व्यक्त किया।
समाज अगर शिक्षित होगा तो स्वास्थ्य और रोजगार तो अपने आप सवर जाएगा – अच्युतानंद महाराज

Advertisements
