Site icon 24 News Update

वैष्णो देवी धाम में भयावह त्रासदी : लैंडस्लाइड से 32 श्रद्धालुओं की मौत, कई लापता

Advertisements

24 News Update जम्मू/कटरा। मां वैष्णो देवी धाम की पावन भूमि पर मंगलवार को अर्धकुमारी मंदिर के समीप भीषण लैंडस्लाइड ने भक्तों की आस्था को झकझोर दिया। हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 32 हो चुकी है, वहीं 23 से अधिक श्रद्धालु घायल हैं और कई का अब तक कोई सुराग नहीं है।
यह हादसा मंगलवार दोपहर लगभग तीन बजे पुराने ट्रैक पर इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास हुआ। अचानक पहाड़ से बड़े-बड़े पत्थर, पेड़ और भारी मलबा गिर पड़ा, जिसने वहां से गुजर रहे श्रद्धालुओं को अपनी चपेट में ले लिया।

चीखों-चिल्लाहट से गूंज उठा धाम
हादसे के चश्मदीदों ने बताया कि सब कुछ इतनी तेजी से हुआ कि संभलने का मौका तक नहीं मिला। पंजाब से आए एक श्रद्धालु ने कहा— “मैं अपने परिवार संग माता रानी के दरबार जा रहा था। बच्चे और पत्नी आगे थे, तभी चट्टान गिरी और सबकुछ बिखर गया। अब उनका कुछ पता नहीं।”
मोहाली की किरण ने रोते हुए कहा— “दर्शन कर लौट रही थी कि अचानक लोग चीखने लगे। मैंने पत्थर गिरते देखा। मैं घायल हो गई, मेरे साथ आई सहेलियां भी जख्मी हैं।”

प्रशासन और सेना अलर्ट
हादसे की सूचना मिलते ही सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं। मलबे से शव और घायलों को निकाला गया। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। वैष्णो देवी यात्रा को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है।

बारिश ने बिगाड़े हालात
जम्मू संभाग में बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड बारिश हुई। केवल छह घंटे में 22 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। शहर, कस्बों और गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए। घरों और खेतों में पानी घुस गया।
रेलवे ने जम्मू–कटरा मार्ग की 22 ट्रेनें रद्द कर दीं और 27 ट्रेनों का गंतव्य बदला गया।

राहत-बचाव कार्य जारी
प्रशासन ने अब तक 3500 लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया है। प्रभावितों के लिए राहत शिविर और कैंप बनाए गए हैं। सेना ने क्षेत्र को तीन हिस्सों में बांटकर अलग-अलग टीमें लगाई हैं।

Exit mobile version