24 News Update उदयपुर. फूलमाली समाज उदयपुर द्वारा सैनी बागवान समाज उत्थान समिति के तत्वावधान में विनायक वाटिका, माली कॉलोनी में होली मिलन एवं समिति का स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर समाज के सैकड़ों सदस्यों की उपस्थिति में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
समारोह का आयोजन समिति अध्यक्ष हिम्मत चांगवाल, मंत्री हरकलाल चांगवाल, कोषाध्यक्ष विजय शंकर गढ़वाल एवं कार्यकारिणी सदस्य लोकेन्द्र चावड़ा के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर बच्चों, महिलाओं एवं लोक कला मंडल के कलाकारों ने सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिसने समा बांध दिया।
कार्यक्रम में समाज के उन सदस्यों को सम्मानित किया गया जिन्होंने शिक्षा, सरकारी सेवा और सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। इसके अतिरिक्त समाज के लिए निःस्वार्थ सेवा करने वाले सदस्यों को भी प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। उदयपुर में पदस्थापित फूलमाली समाज के सरकारी अधिकारियों को भी आमंत्रित कर विशेष सम्मान दिया गया।
कार्यक्रम की सफलता में प्रेमचंद गढ़वाल, पुष्कर गढ़वाल, रमेश चांगवाल, रविंद्र राठौड़, लोकेन्द्र चावड़ा समेत समिति के सभी सदस्यों का समर्पण और अथक परिश्रम सराहनीय रहा। वरिष्ठजनों और युवाओं के सहयोग ने कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की।
समाज के लोगों का मानना है कि उत्थान समिति समाज को एक नई दिशा देने का कार्य कर रही है और इसमें जुड़े हुए सभी सदस्य समाज के विकास में अहम भूमिका निभा रहे हैं। भविष्य में समिति द्वारा और भी कई सकारात्मक व उच्च स्तरीय आयोजन किए जाने की संभावना है।
फूलमाली समाज का होली मिलन और सैनी बागवान समाज उत्थान समिति का स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास से संपन्न

Advertisements
