24 News Update उदयपुर. उदयपुर के खेमली पंचायत समिति की चंदेसरा ग्राम पंचायत में गातार अवैध रूप से हो रही पहाड़ियों की कटाई से ग्रामीण परेशान हैं। सरपंच गोविंद सेवक के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण पहाड़ों की कटाई को रोकने के लिए मौके पर पहुंचे। मौके से तीन फॉकलैंड मशीन के साथ ही दो डंपर को रोका गया। फिर तुरंत खान विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। सूचना पर खान विभाग के अधिकारी, तहसीलदार और पटवारी भी मौके पर पहुंचे।
सरपंच गोविंद सेवक ने बताया कि श्री भमरेशी माताजी मंदिर वाली पहाड़ी को एक व्यवसायी द्वारा लगातार खुर्दबुर्द किया जा रहा है। इस पहाड़ी से ग्रामीणों की आस्था भी जुड़ी हुई है। ग्रामीण राकेश गोपावत, गजेंद्र सोनावत, राहुल आदि ने बताया कि पूर्व में भी व्यवसायी द्वारा उसकी खातेदारी जमीन पर केमिकल युक्त प्लास्टिक कचरा बिखेर दिया था। जिसको खाने से ग्रामीणों की कई गायों की मृत्यु हो गई थी।
अब खातेदारी जमीन के अलावा चारागाह जमीन वाली पहाड़ी को खुर्दबुर्द किया जा रहा है। मौके पर पहुंचे खनन विभाग के अधिकारियों के साथ ही रेवेन्यू विभाग से तहसीलदार ने मौका रिपोर्ट बनाई। फिर डबोक थाना पुलिस को बुलाया गया। मौके से अवैध खनन कर रही तीन फ़ॉकलैंड मशीन के साथ ही दो डंपर किए जब्त कर लिए।

