24 न्यूज अपडेट, जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा सिविल जज कैडर सीधी भर्ती–2025 की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम आज जारी कर दिया गया है। यह परीक्षा 27 जुलाई को राज्यभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित हुई थी, जिसमें हजारों अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। परिणाम के साथ उन अभ्यर्थियों के रोल नंबरों की प्रोविजनल सूची प्रकाशित की गई है, जो प्रारंभिक परीक्षा में सफल होकर मुख्य परीक्षा के लिए योग्य घोषित किए गए हैं। इस वर्ष परिणाम कुल 93 अंकों के आधार पर जारी किया गया, क्योंकि आपत्तियों के निस्तारण के बाद सात प्रश्नों को निरस्त कर दिया गया था। जारी कट-ऑफ के अनुसार सामान्य वर्ग के लिए 78 अंक, ओबीसी (एनसीएल) के लिए 74 अंक, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 75 अंक, अनुसूचित जाति के लिए 64 अंक तथा अनुसूचित जनजाति के लिए 65 अंक निर्धारित किए गए हैं। एमबीसी-एनसीएल श्रेणी के लिए कट-ऑफ 59 अंक रहा, जबकि दिव्यांग (PwBD) श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 40 से 43 अंक के बीच कट-ऑफ तय किया गया है। भूतपूर्व सैनिकों एवं विधवाओं के लिए सामान्य श्रेणी में 46 अंक का विशेष कट-ऑफ निर्धारित किया गया है। हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया है कि महिला अभ्यर्थियों के लिए अलग से कोई कट-ऑफ निर्धारित नहीं किया गया, क्योंकि पर्याप्त संख्या में महिला उम्मीदवार अपनी-अपनी श्रेणियों में सफल हुई हैं।
मूल्यांकन प्रक्रिया के दौरान रोल नंबर या प्रश्न–पत्र श्रृंखला भरने में हुई त्रुटियों के कारण कुल 239 अभ्यर्थियों को अयोग्य घोषित कर मूल्यांकन से बाहर किया गया है, जबकि इसी प्रकार की अन्य त्रुटियों के कारण 77 अभ्यर्थियों को भी बाहर किया गया। जो अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा में सफल नहीं हो सके हैं, उनकी अंकतालिका उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट पर अलग से अपलोड की जाएगी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.