Site icon 24 News Update

जोधपुर में हाई अलर्ट वापस लिया, तनाव के बाद सामान्य स्थिति बहाल, सतर्क रहने व गाइडलाइन का पालन करने की अपील

Advertisements

24 News Update जोधपुर | भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव और संभावित हवाई हमले की आशंका के चलते जोधपुर में पिछले 24 घंटों से जारी हाई अलर्ट अब वापस ले लिया गया है। प्रशासन ने नागरिकों से संयम बनाए रखने और सतर्क रहने की अपील की है। पिछले 48 घंटों में अचानक बिगड़े हालात को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने जोधपुर सहित पश्चिमी राजस्थान में व्यापक सतर्कता बरती थी। शहर में शुक्रवार रात से ही कर्फ्यू जैसे हालात थे, बाजार बंद कराए गए, सार्वजनिक आयोजनों पर रोक लगाई गई और ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी गई थीं। हालांकि, अब स्थिति में सुधार को देखते हुए प्रशासन ने कई प्रतिबंध हटाने की घोषणा की है।
ब्लैकआउट जारी रहेगाहालांकि, वर्तमान सुरक्षा स्थिति को देखते हुए जोधपुर में आज रात 12 बजे से रविवार सुबह 4 बजे तक पूर्ण ब्लैकआउट लागू रहेगा। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने घरों, कार्यालयों और प्रतिष्ठानों की सभी लाइटें बंद रखें या ढक दें ताकि कोई भी प्रकाश बाहर न जाए। यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।
रेल सेवाओं पर असरतनावपूर्ण माहौल के चलते पश्चिमी रेलवे ने कई ट्रेनें रद्द कर दी हैं। इनमें जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर और हड़पसर से चलने वाली 13 प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं। रद्द की गई ट्रेनों की सूची निम्नलिखित है:
गाड़ी संख्या 12462 साबरमती-जोधपुर (10 मई)
गाड़ी संख्या 54814 बाड़मेर-जोधपुर (10 मई)
गाड़ी संख्या 20495 जोधपुर-हड़पसर (10 मई)
गाड़ी संख्या 54825 जोधपुर-बिलाड़ा (10 मई)
गाड़ी संख्या 54826 बिलाड़ा-जोधपुर (11 मई)
गाड़ी संख्या 12461 जोधपुर-साबरमती (11 मई)
गाड़ी संख्या 20496 हड़पसर-जोधपुर (11 मई)
गाड़ी संख्या 22932 जैसलमेर-बांद्रा टर्मिनस (10 मई)
गाड़ी संख्या 20491 जैसलमेर-साबरमती (10 मई)
गाड़ी संख्या 12324 बाड़मेर-हावड़ा (10 मई)
गाड़ी संख्या 20489 बाड़मेर-मथुरा (10 मई)
गाड़ी संख्या 20490 मथुरा-बाड़मेर (11 मई)
गाड़ी संख्या 14703 जैसलमेर-लालगढ़ (10 मई)

प्रशासन की अपील
जोधपुर कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने नागरिकों को अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने और अफवाहों से बचने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रशासन से संपर्क करें और सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
पूर्व नरेश की अपीलपूर्व नरेश गजसिंह ने भी शहरवासियों से अपनी जन्मभूमि की सुरक्षा के लिए सतर्क रहने और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है। उन्होंने मायड़ भाषा में अपनी अपील में लिखा – ‘जलमभौम री सुरक्षा खातर तैयार रेवणौ है…’
राष्ट्रीय लोक अदालत स्थगित
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने जोधपुर में 10 मई को आयोजित होने वाली द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत को स्थगित कर दिया है। यह निर्णय सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया है। विश्वविद्यालयों पर असरजय नारायण व्यास विश्वविद्यालय (JNVU) ने भी प्रशासन के निर्देशानुसार अपने सभी कार्यालय आगामी आदेश तक बंद करने की घोषणा की है। सहायक कुलसचिव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि हॉस्टल वार्डन भी छात्रों को छात्रावास में ही रहने या किसी सुरक्षित स्थान पर जाने का निर्देश दें।

Exit mobile version