Site icon 24 News Update

सड़क सुरक्षा अभियान के तहत पुलिस कार्मिकों को हेलमेट वितरित

Advertisements

24 News Update उदयपुर। सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत बुधवार को पुलिस थाना गोवर्धनविलास में हेलमेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल, भा.पु.से. के निर्देशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) उदयपुर श्री गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, आरपीएस के सुपरविजन में किया गया।
इस दौरान वृताधिकारी वृत गिर्वा श्री गोपाल चंदेल के नेतृत्व में तथा थानाधिकारी पुलिस थाना गोवर्धनविलास श्री दिलीप सिंह झाला के सहयोग से पुलिस कार्मिकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी सड़क सुरक्षा अभियान के संदेशों के साथ पुलिस कार्मिकों को कुल 40 हेलमेट वितरित किए गए। अधिकारीगणों ने इस अवसर पर कहा कि सड़क सुरक्षा केवल एक नियम नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा से जुड़ी जिम्मेदारी है। हेलमेट पहनना स्वयं की सुरक्षा के साथ-साथ दूसरों के लिए भी एक सकारात्मक संदेश है। पुलिस विभाग ने अपील की कि सभी नागरिक यातायात नियमों का पालन करें और “पहले सुरक्षा, फिर यात्रा” के सिद्धांत को अपनाएं।

Exit mobile version