24 न्यूज अपडेट.बांसवाड़ा। बांसवाड़ा में सदर थाना पुलिस ने एक शातिर मोटर साईकिल चोर का पकड़ा है। दरअसल यह चोर एक गैराज का मालिक है। सदर थाने के थानाधिकारी दिलीप सिंह चारण ने बताया कि संपत्ति संबंधी अपराधों एवं चोरी नकबजनी की वारदातों को रोकने तथा अपराधियों की धरपकड़ के लिये जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देशन में एक विशेष अभियान इन दिनों चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान जांच करते हुए पुलिस टीमवृत्ताधिकारी सूर्यवीर सिंह के निर्देशन में एक गैराज पर पहुंची। यहां पर जांच में पता चला कि गैराज मालिक ही मोटर साईकिल चोर है। पुलिस टीम ने आरोपी हरीश पुत्र गुमानेंग उर्फ लाला निवासी ठीकरिया को तत्काल गिरफ्तार कर लिया। हरीश मोटर साईकिल रिपेयरिंग का काम करता है। यहां पर वो इस काम के साथ ही चोरी की मोटर साइकिलों को भी लाकर उनका पुर्जा-पुर्जा बिखेर देता है। पाट्र्स अलग-अलग कर बाद में अलग से बचे आता। इस गैराज से पुलिस को करीब 25 मोटर साईकिलों के हिस्से मिले हैं। आशंका है कि ये चुराई हुई मोटरसाइकिलों के हो सकते हैं। थानाधिकारी दिलीप सिंह चारण ने बताया कि बोरवट निवासी डूंगर पुत्र अखेंग पटेल ने मोटर साईकिल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वृत्ताधिकारी सूर्यवीर सिंह के निर्देशन में थानाधिकारी चारण के नेतृत्व में पुलिस टीम बनी। एएसआई हरीशचंद्र व हैड कांस्टेबल खुशपाल सिंह इस टीम में शामिल थे। इस मामले के खुलासे में कंट्रोल रूम के हेड कांस्टेबल गजेन्द्र सिंह की विशेष भूमिका रही।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.