24 News update जयपुर। लगातार दूसरे दिन झमाझम बारिश ने राजधानी जयपुर को थाम दिया। रविवार को कई इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया, जिससे यातायात बाधित हुआ और आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने सोमवार और मंगलवार (25-26 अगस्त) को शहर के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है।
कलेक्टर ने घोषित की छुट्टियां
जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र सोनी ने आदेश जारी कर प्री-प्राइमरी से 12वीं तक के सभी सरकारी व निजी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के निर्देश दिए। अधिकारियों का कहना है कि मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक भारी बारिश की संभावना जताई है, ऐसे में बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाया गया।
जलभराव और हादसे
भांकरोटा क्षेत्र की सड़कें घुटनों तक पानी में डूबी रही। गोविंदगढ़ में तीन महीने पहले बनी ढोंढसर-नाडियावाली सड़क बह गई, जबकि विकास नगर अंडरपास की दीवार टूटने से यातायात पूरी तरह ठप हो गया। चाकसू में दूदू-दौसा स्टेट हाइवे पर नाले के ऊपर बनी सड़क पार कर रहा ट्रक तेज बहाव में नीचे उतर गया, जिससे मार्ग बंद करना पड़ा।
चौमूं में रास्ते बंद
चौमूं क्षेत्र में खादी बाग रेलवे अंडरपास में पानी भरने से पाच्यांवाली ढाणी और अहीरों की ढाणी सहित कई गांवों का संपर्क कट गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पानी निकासी का टेंडर केवल कागजों में चल रहा है, जिस कारण हर बारिश में यह अंडरपास जलमग्न हो जाता है।
बिजली गुल और अव्यवस्था
बारिश के चलते शहर के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। बरकत नगर, टोंक फाटक और आसपास के क्षेत्रों में रविवार तड़के 4 बजे से लेकर करीब सात घंटे तक बिजली गुल रही। ट्रांसफॉर्मर और लाइन फॉल्ट को ठीक करने में डिस्कॉम की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
मानसून का रिकॉर्ड टूटा
जयपुर में अब तक 623.2 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो पूरे मानसून सीजन (524.3 मिमी) से अधिक है। कई नदियां और तालाब लबालब हो गए हैं। बांडी नदी में पानी आने पर बड़ी संख्या में लोग उसे देखने पहुंचे।
पार्क भी बंद
बारिश और जलभराव को देखते हुए जयपुर विकास प्राधिकरण ने किशनबाग और स्वर्ण जयंती पार्क को 24 से 26 अगस्त तक बंद रखने का निर्णय लिया है।

