
24newsupdate udaipur. एच.जी. इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड की परोपकारी संस्था एच.जी. फाउंडेशन द्वारा अरोग्यशाला प्रोजेक्ट के तहत ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड के सहयोग से गांव सरे कला ग्राम पंचायत मे पंचायत भवन में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में समस्त ग्रामवासी एवं सरपंच हिरकी बाई एवम समाजसेवी हिम्मत सिंह जी उपस्थित रही। साथ ही शिविर में ANM दुर्गा राजपूत एवम सभी आशा सहयोगनी ने भाग लिया एवम उनका विशेष योगदान रहा इस शिविर में ग्रामीणों को dr.दामोदर पारिक के द्वारा निशुल्क परामर्श एवं सभी प्रकार की झांचे जैसे ब्लड ,शुगर ,हीमोग्लोबिन , एवम ब्लड प्रेशर की जांच एवं आवश्यक दवाइयां निशुल्क उपलब्ध कराई गई । ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड की ओर से पूजा जी ,एवम प्रोगामिंग आफिसर गीता माली का विशेष योगदान रहा । ग्राम के समाजसेवी श्री हिम्मत सिंह जी का भी शिवर में अहम योगदान रहा। एवम इस शिविर की काफी सराहना की एवं उन्होंने समस्त ग्राम वासियों को इस शिवर में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.