24 न्यूज अपडेट, खेरवाड़ा। सावन मास के अंतिम सोमवार को क्षेत्र के प्रसिद्ध गोदावरी धाम से कारछा महाकाल मंदिर तक कावड़ियों द्वारा 10 किलोमीटर की पैदल यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ो कावडीयो ने भाग लिया। पूरे मार्ग के दौरान डीजे की धुन पर कावडियो द्वारा महादेव का जयकारा लगाया जाता रहा एवं नाचते झूमते कारछा स्थित महाकाल मंदिर में प्रवेश किया। जहां मंदिर के पुजारी पंडित सोहन ओदीच्य के सानिध्य में समस्त कावड़ियों द्वारा भगवान शिव का जलाभिषेक एवं दुग्धाभिषेक किया गया। इससे पूर्व महाकाल मंदिर में पुजारी ओदीच्य के निर्देशन में महादेव की प्रतिमा को आकर्षक रूप से श्रृंगारित किया गया। कावड़ यात्रा में शामिल कावड़ियों के कारछा गांव में प्रवेश करने पर ग्राम वासियों एवं श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प वृष्टि कर स्वागत अभिनंदन किया गया। कावड़ यात्रा के समापन के पश्चात महाप्रसाद का आयोजन किया गया।
गोदावरी धाम से महाकाल तक भव्य पैदल कावड़ यात्रा

Advertisements
