Site icon 24 News Update

प्रजापति युवा संघ सेरा-नला प्रान्त की पीपीएल-1 का भव्य आगाज, दो दिवसीय आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न

Advertisements

24 News Update गोगुन्दा। प्रजापति युवा संघ सेरा-नला प्रान्त की ओर से समाज स्तरीय प्रथम क्रिकेट प्रतियोगिता पीपीएल-1 का आयोजन मेवाड़ क्षेत्र में पहली बार किया गया। यह दो दिवसीय आयोजन गुरुवार 15 जनवरी से प्रारंभ होकर शुक्रवार 16 जनवरी को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के अंतर्गत क्रिकेट प्रतियोगिता के साथ समाज के सहयोगकर्ताओं एवं खेल प्रतिभाओं का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया।
यह आयोजन महाराष्ट्र एवं गुजरात की तर्ज पर मेवाड़ क्षेत्र में प्रजापति मेवाड़ सेरा-नला प्रान्त की नवगठित युवा कार्यकारिणी द्वारा ग्राम मजावडी के खेल मैदान में किया गया। आयोजन को समाजजन एवं दर्शकों का भरपूर सहयोग और उत्साह मिला।
कार्यक्रम में प्रजापति समाज संस्थान सेरा-नला के अध्यक्ष नानालाल प्रजापति, समाज के वरिष्ठजन, बड़ी संख्या में समाजबंधु एवं दर्शक उपस्थित रहे। युवा कार्यकारिणी के संरक्षक छगनलाल प्रजापति, मंच संचालक दीपक प्रजापत, युवा कार्यकारिणी अध्यक्ष कमलेश प्रजापति, उपाध्यक्ष रोशनलाल, किशनलाल एवं नरेश प्रजापत, मजावडी उपसरपंच अम्बालाल सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में वागड़-मेवाड़ प्रजापति समाज संस्थान अध्यक्ष डूंगर लाल प्रजापति, प्रजापति समाज संस्थान सेरा-नला चौखला अध्यक्ष नानालाल प्रजापति, प्रजापति युवा सोशल ग्रुप के संरक्षक जादूगर राजतिलक जी एवं प्रजापति युवा संघ सूरत मेवाड़ अध्यक्ष देवीलाल प्रजापति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। युवा कार्यकारिणी द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत सॉल व उपरणा ओढ़ाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। साथ ही आगामी वर्षों में आयोजन को और अधिक भव्य व ऐतिहासिक बनाने का निर्णय लिया गया।
दो दिवसीय प्रतियोगिता में कुल 6 टीमों ने भाग लिया। सभी टीमों के खिलाड़ियों ने दर्शकों के बीच शानदार एवं उत्साहपूर्ण प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबले में गोगुन्दा की जोगेश्वरी वॉरियर्स टीम ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि आशापुरा टीम उपविजेता रही।
पूरे टूर्नामेंट में नारायण प्रजापति को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। उन्होंने नो-9 ट्रॉफी सहित बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर और बेस्ट टीम खिलाड़ी जैसे सर्वाधिक पुरस्कार अपने नाम कर प्रतियोगिता में विशेष पहचान बनाई।

Exit mobile version