24 News Update उदयपुर | प्रदेश में अवैध और नकली शराब के बढ़ते खतरे के बीच आबकारी विभाग ने आम नागरिकों को बड़ी राहत दी है। अब शराब खरीदने वाला हर व्यक्ति बोतल की असलियत खुद जांच सकेगा। आबकारी विभाग का ‘सिटीजन ऐप’ अब गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, जिसके जरिए मदिरा की बोतल पर लगे होलोग्राम स्टीकर के QR कोड को स्कैन कर रियल टाइम जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
यह ऐप अवैध मदिरा की पहचान, ओवररेटिंग की शिकायत और जनजागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
QR स्कैन करते ही खुल जाएगी पूरी जानकारी
आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते ने बताया कि अनाधिकृत स्रोत से खरीदी गई मदिरा न केवल गैरकानूनी होती है, बल्कि कई बार जहरीली और जानलेवा भी साबित हो सकती है। ऐसे में उपभोक्ताओं को अधिकृत मदिरा दुकानों से ही शराब खरीदनी चाहिए और ‘सिटीजन ऐप’ के जरिए उसकी जांच जरूर करनी चाहिए।इस ऐप के माध्यम से मदिरा की बोतल पर लगे होलोग्राम स्टीकर के QR कोड को स्कैन करने या बोतल पर अंकित QR नंबर दर्ज करने पर उपभोक्ता को निम्न जानकारियां तुरंत मिल जाती हैं—
मदिरा का ब्रांड
अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP), पैकिंग साइज, बैच नंबर, उत्पादन की तिथि, निर्माता का नाम, इस तरह उपभोक्ता यह तुरंत जान सकता है कि बोतल असली है या नहीं और कहीं उससे अधिक कीमत तो नहीं वसूली जा रही।
कैसे डाउनलोड करें ‘सिटीजन ऐप’
आबकारी विभाग के अनुसार यह ऐप किसी भी एंड्रॉइड मोबाइल यूजर द्वारा आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है— गूगल प्ले स्टोर पर Citizen App सर्च कर, गूगल सर्च में EMS 2.0 टाइप करने पर मिलने वाले QR कोड को स्कैन कर, आबकारी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्ध QR कोड को स्कैन कर आवश्यक अनुमति देने के बाद ऐप को मोबाइल में इंस्टॉल कर तुरंत उपयोग किया जा सकता है।
ऐप से शिकायत भी कर सकेंगे उपभोक्ता
यदि किसी बोतल में जानकारी मेल नहीं खाती, शराब अनाधिकृत प्रतीत होती है या निर्धारित MRP से अधिक राशि मांगी जाती है, तो उपभोक्ता सीधे आबकारी विभाग को सूचना दे सकता है। इसके लिए विभाग ने कंट्रोल रूम नंबर 1800-180-6436 और ई-मेल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराने की सुविधा दी है। सूचना मिलने पर संबंधित जिला आबकारी अधिकारी एवं निरीक्षक द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
जागरूकता से रुकेगा अवैध कारोबार
आबकारी आयुक्त ने कहा कि ‘सिटीजन ऐप’ के व्यापक प्रचार-प्रसार से आमजन में जागरूकता बढ़ेगी और अवैध मदिरा के विक्रय पर प्रभावी रोक लगेगी। यह ऐप सरकार के साथ-साथ नागरिकों को भी निगरानी तंत्र का हिस्सा बनाता है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.