उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के संघटक महाविद्यालयों—राजस्थान कृषि महाविद्यालय, सामुदायिक एवं व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय तथा कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग (CTAE)—में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर सुशासन दिवस का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डीन प्रो. मनोज कुमार महला ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर संकाय सदस्यों एवं कर्मचारियों ने सुशासन के उच्चतम मानकों को स्थापित करने हेतु सदैव प्रतिबद्ध रहने का संकल्प लिया।

सुशासन दिवस के अवसर पर आयोजित सामूहिक शपथ ग्रहण समारोह में शासन को अधिक पारदर्शी, सहभागी, जनकल्याणकारी एवं जवाबदेह बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करने का संकल्प दोहराया गया। वक्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी के सुशासन, लोकतांत्रिक मूल्यों और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने वाले विचारों को स्मरण करते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सभी विभागाध्यक्ष (एचओडी), आचार्यगण एवं संस्थान के समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। रामनारायण कुम्हार, मीडिया प्रकोष्ठ एवं सह जनसंपर्क अधिकारी ने यह जानकारी दी।


Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.