24 News Update उदयपुर । सर्राफा बाजार में पिछले चार दिनों में सोने और चांदी के दाम लगातार बढ़े हैं। सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार सोना स्टैंडर्ड (999) 5 सितम्बर को ₹1,09,500 प्रति 10 ग्राम था, जो 9 सितम्बर को बढ़कर ₹1,13,000 हो गया। इस तरह चार दिनों में सोने के दाम में ₹3,500 प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज हुई। इसी तरह, सोना जेवराती (23 कैरेट) ₹1,05,120 से बढ़कर ₹1,08,480 और सोना 22 कैरेट ₹1,00,740 से बढ़कर ₹1,03,960 पर पहुंच गया। चांदी टंच का भाव भी 5 सितम्बर को ₹1,27,400 प्रति किलो से बढ़कर 9 सितम्बर को ₹1,28,400 प्रति किलो हो गया, यानी ₹1,000 प्रति किलो की बढ़त। चांदी चौरसा ₹1,26,500 से बढ़कर ₹1,27,500 प्रति किलो पर पहुंची। सर्राफा बाजार के जानकारों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में निवेशकों की बढ़ती खरीद और आर्थिक अनिश्चितता के कारण सोने-चांदी के दामों में यह तेजी देखी जा रही है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.