24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। नगर के आसपुर मार्ग योगिन्द्र गिरी तलहट पर स्थित श्रीप्रभुदास धाम रामद्धारा मे मेडता उत्तराधिकारी संत रामनिवास शास्त्रीजी महाराज ने सत्संग में कहा दान पात्र व्यक्ति को देना चाहिए अपात्र व्यक्ति को दान देने से कोई लाभ नही है।
संत ने कहा महाराज दशरथ ने भी पुत्रो के जन्म पर ब्राह्मणो को गाय,घोडे,का एव धान्य का दान देरहे है। सब लोगों को दान प्रदान किया गया। भगवान के जन्म पर लोग नाच रहे है। ब्राह्मण लोग मन्त्रों का उच्चारण कर रहे है।अयोध्या नगरी मे ऊत्सव मनाया जारहा है। राम के प्राकट्य के साथ लक्ष्मणजी, भरतजी , शत्रुघ्नजी का भी जन्म हूआ । सत्संग के दौरान आज अवध की गलियों मे घुमे जोगी मतवाला .. सहित भजन प्रस्तृत किये बताया शंकर भगवान ने मनुष्य का रुपधारण कर एव काकभुशुण्डि ने कोये रुप धारण कर भगवान के बाल रुप के दर्शन किये।अयोध्या राम जन्मभूमि मे भी भगवान बालरूप मे विराजमान है। भगवान के नामकरण का शुभ मुहूर्त वशिष्ठ ने निकाला गया। इनके नाम अनेक नाम है परन्तु मे अपने विवेक से इनका नाम राम रखता हु । राम नाम मधुर है। नाम लेने से मन शान्ति मिलती है। आज कल नाम विचित्र रखे जाते है, जिसका कोई अर्थ नही होता है। नाम की बडी महत्ता है।नाम का कोई अछ्छा अर्थ होना चाहिए । जिसके पास राम नाम है.वही सबसै बडा धन है रामनाम के हिरा मोती मे बिखराउ गली गली , लेलो रे राम का नाम शोर मचाउ गली गली.. .., हर सांस मे हो सुमिरन तेरा,यूं बित जाये जीवन मेरा सहित कई भजन संत शास्त्री ने भजन भक्तो को सुनाये। विजयराम भावसार परिवार द्धारा पोथी ओर व्यासपीठ का पूजन किया गया।आर्गन पर केलाश माकड इन्दोर ने भजन गया। तबले पर लोकेश ठाकुर ओर मंजीरे पर मंगेश भाटी अभिनव साउंड मेडता ने संगत दी। इस अवसर पर संत उदयराम महाराज बाल संत अमृतराम महाराज,हेमंत भावसार, गौवर्धन जी शर्मा,राजेंद्र प्रसाद शुक्ला, लाल भाई भावसार, मधुकर भावसार,उपेंद्र भावसार, प्रसाद भावसार, प्रभाशंकर बरबुदनिया, निर्मला किर, मधुबाला सोमपुरा, मोनिका भावसार,अरुणा भावसार, नैयना त्रिवेदी, अनिता सुथार, माधुरी भावसार,निर्मला भावसार, संगीता सोमपुरा सहित रामस्नेही भक्त उपस्थित रहे।
दान पात्र व्यक्ति को दें, अपात्र व्यक्ति को दान देने से कोई लाभ नहीं है- संत रामनिवास शास्त्री

Advertisements
