24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। नगर के निकटवर्ती पाड़वा ग्राम पंचायत को पंचायत समिति का दर्जा मिलने से ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है। ग्रामीणों ने कहा कि पाड़वा को समिति का दर्जा मिलने से विकास को नई रफ्तार मिलेगी। यह क्षेत्र के विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम और महत्वपूर्ण मोड़ है। ग्रामीणों ने विधायक शंकरलाल डेचा का आभार व्यक्त किया। जानकारी के अनुसार पूर्व में पाड़वा और आसपास के गांवों को विकास कार्य, चिकित्सा, शिक्षा और न्याय व्यवस्था हेतु सागवाड़ा जाना पड़ता था, जिससे ग्रामीणों को असुविधा होती थी। पंचायत समिति बनने से यहां के निवासी बुनियादी जरूरतों के लिए अब भटकेंगे नहीं। समिति के अंतर्गत लगभग 20 ग्राम पंचायतें आएंगी, जिनकी पाड़वा से दूरी कम है। इससे बेण, काहेला, नोकना जैसे गांवों को सीधा लाभ मिलेगा।
स्थानीय विकास को गति मिलेगी तथा समस्याओं का समाधान भी सुलभ होगा। पाड़वा पंचायत समिति में गामड़ी देवकी, ओड, पादरा, अखेपुर-पाटनपुर, डोली, भासौर, कोकापुर, नौगामा-मोवाई, रणोली, मांडव, चारवाड़ा, नवागरा, बेण, काहेला, नालवाड़ा, नोकना, माविता, बिजावाड़ा, गामड़ा चारणीया और मांडव ग्राम पंचायतें शामिल हैं।
दर्जा मिलने पर 20 गांवों के सरपंचों व ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़े और आतिशबाजी कर विधायक के निवास पहुंचकर हार, पगड़ी और तलवार भेंटकर धन्यवाद दिया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.