Advertisements
24 News Update उदयपुर. सीआईडी इंटेलिजेंस राजस्थान का प्रदेश स्तरीय अलंकरण समारोह बुधवार को राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर में आयोजित किया गया। जिसमें महानिदेशक पुलिस इंटेलीजेंस, राजस्थान संजय अग्रवाल ने सीआईडी जोन उदयपुर के अधिकारीगण बालुलाल सहायक उप निरीक्षक को अति उत्कृष्ट सेवा पदक, नरेश चौबीसा, उप निरीक्षक को उत्कृष्ट सेवा पदक , मोहन लाल उप निरीक्षक को अति उत्तम एवं पर्वत सिंह सहायक उप निरीक्षक को अति उत्तम सेवा चिन्ह से नवाजा गया। उक्त सेवा अलंकरण गृह मंत्रालय भारत सरकार एवं गृह मंत्रालय राजस्थान सरकार की ओर से कर्तव्य निष्ठा , सराहनीय , बेदाग एवं ईमानदारी से राजकीय सेवा कार्य निष्पादन के उपरांत सम्मानित किया गया।

