24 News update udaipur थाना बाघपुरा क्षेत्र में एक रहागीर के साथ मारपीट कर उसकी मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और नगदी लूटने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना 8 जून 2025 की रात करीब 10 बजे खजूर घाटी तरवली वेला के पास घटित हुई थी।
प्रकरण की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक, उदयपुर श्री योगेश गोयल ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति ने 9 जून को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह रात को उदयपुर से अपनी मोटरसाइकिल पर घर लौट रहा था, तभी रास्ते में चार व्यक्ति रोड पर खड़े मिले। उन्होंने जबरन उसकी गाड़ी रुकवाई, मारपीट की और उसके पास मौजूद ₹5000 नगद, मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए थानाधिकारी श्री वेलाराम के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (खेरवाड़ा) श्रीमती अंजना सुखवाल एवं वृत्ताधिकारी (झाड़ोल) श्री नेत्रपाल सिंह के सुपरविजन में तकनीकी विश्लेषण और स्थानीय सूचनाओं के आधार पर आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं:
- समुन्द्र पुत्र खेमराज पारगी (उम्र 21 वर्ष) – मजदूरी करता है, निवासी जगन्नाथपुरा, थाना बाघपुरा
- दिलीप पारगी पुत्र दिताराम पारगी (उम्र 23 वर्ष) – मजदूरी करता है, निवासी जगन्नाथपुरा, थाना बाघपुरा
- हर्ष दामा पुत्र जुमा उर्फ जुमला दामा (उम्र 21 वर्ष) – मजदूरी करता है, निवासी जगन्नाथपुरा, थाना बाघपुरा
- सुनिल पुत्र भेरूलाल दामा (उम्र 19 वर्ष) – मजदूरी करता है, निवासी जगन्नाथपुरा, थाना बाघपुरा
पुलिस ने चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड प्राप्त किया है। रिमांड अवधि में आरोपियों से पूछताछ कर लूटी गई मोटरसाइकिल, मोबाइल व अन्य सामान बरामद करने की प्रक्रिया जारी है।
कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम:
- श्री वेला राम, उप निरीक्षक (थानाधिकारी, बाघपुरा)
- श्री हेमेन्द्र, सहायक उप निरीक्षक
- श्री महेन्द्र सिंह, कांस्टेबल 2761
- श्री जीवतराम, कांस्टेबल 3016
- श्री बृजकुमार, कांस्टेबल 3292
- श्री संजय कुमार, कांस्टेबल 2253
- श्री शंकर, कांस्टेबल 1028
- श्री लोकेश रायकवाल, कांस्टेबल 2252 (साइबर सेल)

