24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। भगवती एवं भगवती चैरिटेबल ट्रस्ट का स्थापना दिवस तथा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव रविवार को ट्रस्ट के मानव मंदिर, सेक्टर 9 स्थित कार्यालय में धार्मिक श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया।
दीप प्रज्ज्वलन से हुई शुरुआत
कार्यक्रम का शुभारंभ ट्रस्ट अध्यक्ष योगेश चौधरी, कोषाध्यक्ष गायत्री चौधरी और उपाध्यक्ष उपेंद्र चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पमाला अर्पित कर भगवान श्रीकृष्ण की आरती से किया। इस अवसर पर परमपिता परमेश्वर से समाज के सर्वांगीण कल्याण की प्रार्थना की गई।
पदाधिकारी एवं सदस्यों की सहभागिता
आयोजन में प्रवक्ता नरेश पूर्बिया, सचिव भूपेंद्र शर्मा, सहसचिव चंद्रकला चौधरी, सहकोषाध्यक्ष रेनू चौधरी, दुर्गा प्रसाद लक्षकार, लीलाधर लक्षकार सहित बड़ी संख्या में ट्रस्ट पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
अध्यक्ष का संदेश
अध्यक्ष योगेश चौधरी ने अपने संबोधन में कहा—
“भगवान श्रीकृष्ण के जीवन की तरह ही हमें भी चरित्रवान बनकर राष्ट्र धर्म, नीति और सदाचार का पालन करना चाहिए। तभी जीवन सार्थक बन सकता है।”
प्रसाद वितरण और भक्ति माहौल
कार्यक्रम के अंत में पंजीरी, फल आदि का प्रसाद वितरण किया गया। पूरा वातावरण “जय श्रीकृष्ण” के उद्घोष से गूंज उठा और श्रद्धालु भक्ति रस में डूब गए।

