Site icon 24 News Update

भीण्डर में सड़कों के निर्माण कार्यों का पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने किया निरीक्षण, आमजन ने बताई संतुष्टि

Advertisements

रिपोर्ट- राहुल पाटीदार

24 News Update भीण्डर। भीण्डर नगर पालिका क्षेत्र में जारी सड़कों के निर्माण कार्यों को लेकर वल्लभनगर के पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता रणधीर सिंह भीण्डर ने गुरुवार को विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर आमजन से बातचीत कर सड़कों की गुणवत्ता और कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान आम नागरिकों ने बताया कि नगर में सड़कों का निर्माण संतोषजनक और गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जा रहा है। लोगों का कहना था कि लंबे समय से सड़कों की हालत खस्ताहाल थी, जिससे आवागमन में परेशानी होती थी, लेकिन अब नई सड़कों के बनने से राहत और सुविधा दोनों मिली हैं।
उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में कुछ समाचार पत्रों और सोशल मीडिया माध्यमों पर भीण्डर नगर पालिका क्षेत्र में घटिया निर्माण के आरोप लगाए जा रहे थे। इस संदर्भ में रणधीर सिंह भीण्डर ने कहा कि
नगर पालिका में पिछले चार-साढ़े चार वर्षों में कांग्रेस सरकार के समय नियमित ईओ नहीं होने से विकास कार्य अटके हुए थे। अब भाजपा सरकार आने के बाद नियमित ईओ की नियुक्ति हुई है और विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं। जब काम शुरू हुआ तो कुछ लोगों को यह बात रास नहीं आ रही, इसलिए भ्रामक प्रचार किया जा रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि वास्तविकता यह है कि सड़कों के निर्माण से आमजन प्रसन्न हैं और क्षेत्र के लोगों को अब बेहतर सुविधा मिल रही है।
निरीक्षण के दौरान नगर पालिका उपाध्यक्ष मगनीराम रेगर, पार्षद जितेन्द्र साहु, ओमप्रकाश भोई व स्थानीय नागरिकों की उपस्थित रहे।

Exit mobile version