24 News Update निंबाहेड़ा कविता पारख। राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने संभव बाफना पुत्र गौरव बाफना एवं सुश्री आरुषि मोदी पुत्री राकेश मोदी दोनों ही तपस्वियों के 9 उपवास की साधना और तपस्या पूर्ण करने पर नगर के आदर्श कॉलोनी में स्थित श्री राजेन्द्रसूरी ज्ञान मन्दिर में आयोजित कार्यक्रम में तपस्वी संभव बाफना एवं सुश्री आरुषि मोदी के द्वारा की गई साधना और तपस्या पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने संभव बाफना और सुश्री आरुषि मोदी को श्रीफल भेंट कर शॉल ओढ़ाकर और मोतियों की माला पहनाकर तपस्वियों का अभिनंदन करते हुए बहुमान किया।
इस अवसर पर निंबाहेड़ा नगर पालिका के निवर्तमान अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा,नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल,संगठन महासचिव रवि प्रकाश सोनी,चित्तौड़गढ़ जिला फुटबॉल संघ कोषाध्यक्ष एवं निवर्तमान पालिका पार्षद मनोज पारख,नगर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष चांदमल विराणी,पालिका के निवर्तमान पार्षद राजेश सांड तथा समाजजन,गणमान्यजन इत्यादि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.