Site icon 24 News Update

लोक कलाकार अपनी प्रतिभाओं का करेंगे प्रदर्शन

Advertisements

24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। राजस्थान पर्यटन विभाग, खेल विभाग और जिला प्रशासन द्वारा 2 से 4 नवम्बर तक जिले में मनाए जा रहे वागड़ महोत्सव पर 4 नवम्बर मंगलवार को सागवाड़ा ब्लॉक मुख्यालय पर महिपाल विद्यालय खेल मैदान व मसानिया तालाब सहित स्थानों पर विविध आयोजन होंगे।
प्रभारी अधिकारी तहसीलदार रमेश चंद्र वढेरा ने बताया कि प्रातः 10 बजे से महिपाल खेल मैदान तथा विद्यालय परिसर में रंगोली, मेहंदी, पुरुष व महिला रस्साकशी, साफा बांधो, मटका दौड़, सितोलिया आदि प्रतियोगिताएं प्रधानाचार्य वेलचंद पाटीदार के निर्देशन में होंगी। सायं 6 बजे मसानिया तालाब पर सीडीपीओ पारी परमार के नेतृत्व में दीपदान तथा महिपाल मैदान पर निर्मित विशाल रंगपंच पर अधिकारियों और गणमान्यों की उपस्थिति में राजेश जैन व कन्हैयालाल व्यास के संचालन में पर्यटन विभाग के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ स्थानीय लोक कलाकार भी अपनी प्रतिभाएं दिखाएंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी नियत तिथि व स्थान पर अपना नाम लिखवा पाएंगे। विजेताओं को प्रशासन द्वारा प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र से नवाजा जाएगा। आयोजन स्थल पर बैठक, प्रतियोगिता आयोजन तथा अन्य व्यवस्थाओं को लेकर नगर पालिका के रोशन पाटीदार, वेलचंद पाटीदार, राजेश जैन, कन्हैयालाल व्यास, हरीश पाटीदार, हरीश पुरोहित, मोहनलाल पाटीदार, गेबीलाल ताबियाड़, सुधीर पाटीदार, भरत मनात, हीना पंचाल, पिंकी भावसार, निशा भट्ट ने मौका मुआयना कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया।

Exit mobile version