Site icon 24 News Update

वंडर सीमेंट द्वारा आयोजित पांच दिवसीय ऊन बुनाई प्रशिक्षण का हुआ समापन

Advertisements

कविता पारख

24newsupdate निंबाहेड़ा. वंडर सीमेंट के नीव इनीशिएटिव के अंतर्गत कंपनी के *यूनिट हैड  नितिन जैन के निर्देशन में महिलाओं के स्वरोजगार हेतु संचालित हुनर कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण महिलाओं को पाँच दिवसीय ऊन बुनाई का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर जैन ने बताया कि कंपनी द्वारा संचालित रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण से लाभान्वित होकर *महिलाएं स्वालंबन की ओर अग्रसर हो रही है एवं अपनी तथा अपने परिवार की आय वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभा कर विकसित भारत के संकल्प में भी अपना योगदान दे रही हैं। उल्लेखनीय है की वंडर सीमेंट लि. द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु ग्रामीण महिलाओं के लिये सिलाई, बुनाई, कढ़ाई इत्यादि प्रशिक्षण आयोजित कर वंडर सीमेंट रूरल डेवलपमेंट सेंटर पर स्थित हुनर उत्पादन एवं प्रशिक्षण केंद्र पर स्वरोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा हैं।
वंडर सीमेंट लि. द्वारा पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में 20 से अधिक *महिलाओं को ऊन से बनने वाले विभिन्न उत्पाद जैसे स्वेटर, ऊनी कैप, बच्चो की ड्रेस इत्यादि का प्रशिक्षण* दिया गया। महिलाओं ने नियमित प्रशिक्षण प्राप्त कर कार्यक्रम को सफल बनाया। 

Exit mobile version