24 News Update उदयपुर। सामाजिक परंपराओं में सुधार के लिए श्री श्रीमाली समाज मेवाड़ की युवा शाखा ने बड़ा कदम उठाया है। रविवार को अध्यक्ष प्रफुल्ल श्रीमाली और प्रभारी उमेश श्रीमाली के नेतृत्व में हुई पहली कार्यकारिणी बैठक में कई अहम प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए। बैठक में उठावना संस्कृति को पूरी तरह समाप्त करने का निर्णय लिया गया।
युवा कार्यकारिणी ने स्पष्ट किया कि श्रीमाली समाज की परंपरा में उठावना कार्यक्रम कभी प्रचलित नहीं रहा। ऐसे कार्यक्रमों में शोक संवेदनाएं प्रकट करने वाले लोग शोकाकुल परिवार से उचित संवाद नहीं कर पाते। इसके स्थान पर घर पर आयोजित 12 दिवसीय शोक बैठक को ही संवेदनाएं व्यक्त करने का सही माध्यम माना गया।
धार्मिक परंपराओं पर जोर, मृत्यु भोज पर अनावश्यक खर्च बंद
बैठक में मृत्यु भोज पर होने वाले बड़े खर्च को रोकने का निर्णय लिया गया। तय किया गया कि दिवंगत आत्मा की शांति के लिए धार्मिक क्रियाएं विधि-विधान से होंगी, लेकिन भोज और बड़े आयोजन अब नहीं किए जाएंगे। इस दिशा में जागरूकता अभियान चलाकर समाज को कुरीतियों से दूर करने का प्रयास होगा। मुख्य संस्था के पहले से लिए गए निर्णय को समर्थन देते हुए युवा शाखा ने समाज में प्री-वेडिंग शूट की प्रथा को बंद कराने के लिए युवाओं में जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।
दो सत्रों में हुई बैठक, बड़े आयोजनों की तैयारी
बैठक दो सत्रों में संपन्न हुई। पहले सत्र में युवा शाखा ने निर्णय लिए, जबकि दूसरे सत्र में श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज मेवाड़ के अध्यक्ष दिग्विजय श्रीमाली और उनकी कार्यकारिणी को आमंत्रित किया गया। युवा शाखा ने मुख्य संस्था को आश्वस्त किया कि 2026 में होने वाले सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार, आनंद चतुर्दशी उद्यापन और करवा चौथ उद्यापन जैसे बड़े आयोजनों में युवा वर्ग पूरी निष्ठा से सहयोग करेगा।
प्रमुख पदाधिकारी और सदस्य रहे मौजूद
बैठक का संचालन मेवाड़ महामंत्री भूपेंद्र श्रीमाली ने किया। मंत्री कैलाश श्रीमाली ने धन्यवाद ज्ञापित किया, जबकि खेल मंत्री विनय श्रीमाली और सांस्कृतिक मंत्री भरत श्रीमाली ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
बैठक में ऋषि त्रिवेदी, कमल, राजेश, पंकज, कैलाश, दुर्गेश, कुलदीप दुर्गावत, गिरेंद्र, प्रमोद, विनोद, राष्ट्रवर्धन, महेंद्र, प्रशांत श्रीमाली, कपिल, चेतन सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। द्वितीय सत्र में ओम श्रीमाली, गिरीश श्रीमाली, नर्बदा शंकर, गणेश श्रीमाली, जमना लाल, ललित, मनीष, भाव प्रकाश श्रीमाली, चेतन्य प्रकाश, मयंक सहित मुख्य कार्यकारिणी के सदस्य शामिल हुए।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.