24 न्यूज अपडेट उदयपुर। थाना हिरणमगरी में 23 मार्च को चतर सिंह निवासी ऋषिनगर, सेक्टर-3, हिरणमगरी ने रिपोर्ट पेश की कि सुबह 7.30 के करीब पत्नी ने फाटक बजाने आवाज सुनने से बाहर आकर देखा तो घर के बाहर रोड पर एक मोटरसाइकिल पर दो जने सवार थे एक ने मास्क लगा रखा था। उक्त दोनो व्यक्ति ने पत्नी को उन्हें बाहर बुलाने को बोला। जिस पर वह बाहर आया तो मास्क पहने हुये व्यक्ति ने पिस्टल से फायर किया तो बचाव के लिए फाटक का सहारा लेकर नीचे झुक गया। इस प्रकार अज्ञात अभियुक्तों द्वारा जान से मारने की नियत से मेरे उपर फायरिंग की गई हैं।
प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। दिन-दहाडे हुई फायरिंग की घटना को जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर योगेश गोयल ने गंभीरता से लेते हुये अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिस पर उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर व छगन पुरोहित पुलिस उप अधीक्षक वृत्त नगर पूर्व के सुपरविजन में भरत योगी थानाधिकारी, हिरणमगरी के नेतृत्य में थाने से दो टीम बनाई जाकर मुल्जिम की धरपकड हेतु कार्यवाही शुरु की गई। टीमों द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से गोपनीय सूचनाए एकत्रित कर प्रकरण का खुलासा करते हुये प्रार्थी चतर सिंह सोंलकी पर फायरिंग करने वाले अभियुक्त सुभाष लौहार पुत्र मदन लाल निवासी डांगीयो की पन्चोली हाल वैशाली नगर पुलिस थाना प्रतापनगर जिला उदयपुर व रघुवीर सिंह उर्फ विषाल पुत्र शम्भुसिंह निवासी मटुन पुलिस थाना हिरणमगरी जिला उदयपुर को सुरत-मुम्बई हाईवे से डिटेन कर गिरफ्तार किया गया हैं एवं फायरिंग कराने वाले षडयंत्रकर्ता अभियुक्त दलपत सिंह की तलाश जारी है।
घटना का कारणः- कुछ दिन पूर्व चतर सिंह एवं दलपत सिंह व उसके साथियों ने
उदयपुर में किसी जगह पर जमीन का सौदा किया था तथा बाद में जमीन के सौदे में विवाद होने से सामने वाली पार्टी को रुपये वापिस करने थे। चतर सिंह व अन्य साथी तो रुपये वापिस करने को तैयार थे मगर दलपत सिंह रुपये वापिस करने से मना कर दिया। चतर सिंह ने दलपत सिंह को बार-बार रुपये लौटाने हेतु कहा पर उसने नहीं लोटाये। उसके बाद दलपत सिंह ने अपने भांजे रघुवीर सिंह देवडा उर्फ विशाल एवं पूर्व साथी अभियुक्त सुभाष लौहार को चतर सिंह को डराने एवं धमकाने हेतु तैयार कर उक्त फायरिंग की घटना करवाई। जिससे चतर सिंह डर जाये एवं रुपये की मांग नहीं करे।
गिरफ्तार अभियुक्त सुभाष लौहार के विरुद्ध पूर्व में दो प्रकरण दर्ज हो चालान हुआ हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त सुभाष लौहार के विरुद्ध पूर्व में दो प्रकरण दर्ज हो चालान हुआ हैं।
टीम प्रभारी व सदस्यः-
01-श्री भरत योगी पु.नि. थानाधिकारी थाना हिरणमगरी उदयपुर
02-श्री बंसती लाल स.उ.नि. थाना हिरणमगरी उदयपुर
03.-श्री राजेन्द्रसिंह हैडकानि. 589 थाना हिरणमगरी उदयपुर (विशेष भूमिका)
04.- श्री भगवतीलाल हैडकानि 521 थाना हिरणमगरी उदयपुर (विशेष भूमिका)
05.-श्री रतन सिंह हैड कानि 765 थाना हिरणमगरी उदयपुर
06.- श्री महावीर सिंह हैड कानि. 1990 थाना हिरणमगरी उदयपुर
07.-श्री समुन्द्र सिंह कानि 1717 थाना हिरणमगरी उदयपुर
08.-श्री प्रताप सिंह कानि. 1196 थाना हिरणमगरी उदयपुर (विशेष भूमिका)
09.-श्री रामजी लाल कानि 1985 थाना हिरणमगरी उदयपुर
10.-श्री लोकेश रायकवाल कानि. 2252 साईबर सैल, उदयपुर
जमीन विवाद में लेन देने के विवाद के बाद डराने के लिए हुई थी दिन-दहाडे फायरिंग, 2 अभियुक्त गिरफ्तार

Advertisements
