24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में सेवा देकर लौटे उदयपुर नगर निगम की अग्निशमन टीम का मंगलवार को नगर निगम परिसर में भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के अंतर्गत पाक सीमा से लगे बाड़मेर में सेवा देने गई टीम ने विषम परिस्थितियों में भी डटकर काम किया। लौटने पर नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने स्वयं अग्निशमन कर्मियों को माला पहनाकर व पारंपरिक उपरणा ओढ़ाकर उनका अभिनंदन किया।
रात में मिला आदेश, सुबह रवाना हुई टीम
8 मई की रात को राजस्थान सरकार द्वारा बाड़मेर सीमा पर आपातकालीन सेवाएं देने हेतु निर्देश जारी किए गए। निर्देश मिलते ही आयुक्त राम प्रकाश के मार्गदर्शन में जिला मुख्य अग्निशमन अधिकारी बाबूलाल चौधरी और सहायक अधिकारी नवदीप सिंह बग्गा ने तत्काल निर्णय लेते हुए 9 दमकल वाहन और 18 प्रशिक्षित कर्मियों की एक विशेष टीम को रवाना किया।
टीम ने सीमा सुरक्षा, संभावित अग्निकांडों की रोकथाम और स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

विपरीत परिस्थितियों में निभाया कर्तव्य
बाड़मेर पहुंचने के बाद टीम ने तेज़ गर्मी, धूलभरे तूफानों और सीमित संसाधनों के बावजूद बिना देरी किए अपनी सेवाएं शुरू कीं। आयुक्त राम प्रकाश ने कहा, “इन कर्मियों ने देशभक्ति, साहस और सेवा भावना का उदाहरण पेश किया है। सीमांत क्षेत्रों में ऐसे सेवा भाव से ही हम सच्चे राष्ट्र सेवक बनते हैं।”
सम्मान समारोह में देशभक्ति का संकल्प
सेवा पूरी कर जब टीम सकुशल लौटकर उदयपुर पहुंची, तो नगर निगम में आयोजित सम्मान समारोह में आयुक्त समेत अन्य अधिकारियों ने कर्मियों को पारंपरिक रीति से सम्मानित किया।
इस अवसर पर सभी अग्निशमन कर्मियों ने राष्ट्र सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने की शपथ ली। उन्होंने कहा कि जब भी देश पुकारेगा, वे बिना किसी भय या संकोच के आगे बढ़ेंगे।
अधिकारियों ने की सराहना
मुख्य अग्निशमन अधिकारी बाबूलाल चौधरी और सहायक अधिकारी नवदीप सिंह बग्गा ने कहा, “उदयपुर की टीम ने राजस्थान के अग्निशमन विभाग के लिए एक मिसाल कायम की है। इनका समर्पण आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक है।”
उन्होंने यह भी बताया कि टीम 24×7 सतर्क रही और हर संभावित आपात स्थिति के लिए तैयार रही।

मुख्य बिंदु
- ऑपरेशन सिंदूर के तहत उदयपुर नगर निगम की टीम बाड़मेर सीमा पर भेजी गई
- 9 दमकल वाहन और 18 प्रशिक्षित कर्मियों ने सेवा दी
- उच्च तापमान, धूल और संसाधनों की कमी के बावजूद निष्ठापूर्वक डटे रहे
- सकुशल लौटने पर आयुक्त राम प्रकाश ने किया स्वागत
- कर्मियों ने राष्ट्रसेवा की शपथ ली
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.