24 News Update उदयपुर। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद, उदयपुर इकाई की ओर से इस वर्ष वकालत के क्षेत्र में प्रवेश करने वाले नवीन अधिवक्ताओं का सम्मान एवं स्वागत समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नवप्रवेशी अधिवक्ताओं को उपरणा ओढ़ाकर उनका अभिनंदन किया गया। शुरुआत स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ की गई। इस अवसर पर इकाई अध्यक्ष मनीष शर्मा ने स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके विचार आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं और उन्हें आत्मसात कर अधिवक्ता अपने पेशे व जीवन को उत्कृष्ट बना सकते हैं।
कार्यक्रम में बार एसोसिएशन उदयपुर के अध्यक्ष जितेंद्र जैन, मुख्य वक्ता एवं पूर्व अध्यक्ष रामकृपा शर्मा, दिनेश गुप्ता, वंदना उदावत, महासचिव लोकेश गुर्जर तथा उपाध्यक्ष महेंद्र मेनारिया ने अपने विचार रखे। वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन अनुशासन, आत्मविश्वास और राष्ट्रसेवा की प्रेरणा देता है, जिसे अपनाकर युवा अधिवक्ता न्याय के क्षेत्र में सकारात्मक योगदान दे सकते हैं।
कार्यक्रम के अंत में इकाई महामंत्री डॉ. विष्णु शंकर पालीवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया, जबकि संचालन गौरव जैन एवं नवीन मेनारिया ने किया। हर्ष जैन, पूर्व महासचिव भूपेंद्र सिंह चुण्डावत, हरीश शर्मा, राजेश शर्मा, मनन शर्मा, कुलदीप शर्मा, शत्रुघ्न सिंह चुण्डावत, सुनील कल्याणा, लक्ष्मण सिंह देवड़ा, राजकुमार माली, चिराग तिवारी, विवेक पाटीदार, यश बोहरा, सतीश जैन, पियूष जैन, प्रतिक मेनारिया सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।
युवा दिवस पर नए अधिवक्ताओं का अभिनंदन

Advertisements
