केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सभी अटकलों को खत्म करते हुए आज सोशल नेटवर्किंग साइट ‘X’ के जरिए फास्टैग एनुअल पास को जारी करने का ऐलान किया
24 News update नई दिल्ली। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को एक ऐतिहासिक पहल की घोषणा करते हुए बताया कि 15 अगस्त 2025 से देशभर में FASTag आधारित वार्षिक पास योजना शुरू की जा रही है। यह पास ₹3000 की कीमत में उपलब्ध होगा और इसकी वैधता सक्रिय होने की तिथि से एक वर्ष या 200 यात्राएं—जो भी पहले पूरी हो—तक होगी।
गडकरी ने बताया कि यह पास केवल गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों जैसे कार, जीप और वैन के लिए उपलब्ध रहेगा। इसके माध्यम से राष्ट्रीय राजमार्गों पर निर्बाध, सहज और तेज़ यात्रा सुनिश्चित की जा सकेगी। इस योजना का उद्देश्य 60 किलोमीटर के दायरे में आने वाले टोल प्लाज़ाओं को लेकर लंबे समय से यात्रियों द्वारा जताई जा रही चिंताओं को दूर करना है।
नया वार्षिक पास टोल प्लाज़ाओं पर प्रतीक्षा समय को कम करेगा, ट्रैफिक जाम से राहत दिलाएगा और विवादों को समाप्त करेगा। इसके साथ ही यह नीति निजी वाहन चालकों के लिए यात्रा को अधिक किफायती और सुविधाजनक बनाएगी।
गडकरी ने यह भी बताया कि इस वार्षिक पास के सक्रियण और नवीनीकरण की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए एक अलग लिंक राजमार्ग यात्रा ऐप और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) व सड़क परिवहन मंत्रालय (MoRTH) की वेबसाइट्स पर जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा।
यह पहल ‘डिजिटल इंडिया’ और ‘ईज़ ऑफ ट्रैवल’ की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है, जिससे करोड़ों वाहन चालकों को राहत मिलेगी और राष्ट्रीय राजमार्गों की दक्षता भी बढ़ेगी।
FASTag Annul Pass पर सरसरी नज़र:
15 अगस्त से होगा शुरू
3,000 रुपये होगी पास की कीमत
1 साल या 200 ट्रिप्स के लिए होगा वैलिड NHAI / MoRTH की वेबसाइट्स से होगा एक्टिव
केवल प्राइवेट वाहनों के लिए होगा लागू
टोल प्लाजाओं पर वेटिंग होगी कम
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.