24 News Update मंदसौर (कविता पारख)। मंदसौर शहर के गोल चौराहा क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना हो गई। बुधवार रात लगभग 8.30 से 9 बजे के लगभग एक मकान में ताबड़तोड़ चली गोलियों ने दहशत फैला दी। घटना शहर के गोल चौराहा के करीब सिंधू आराधना गली में एक निजी लैब के पीछे के मकान की है। रात करीब 9 बजे गोली मारकर एक अज्ञात शख्स ने पति-पत्नी की हत्या करते हुए स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग दहशत में आ गए और इलाके में हड़कंप मच गया। थोड़ी ही देर में बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। आला पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। इस घटना से इलाके में तनाव व्याप्त है। एसपी विनोदकुमार मीना भी मौके पर पहुंचे। अभी तीनों के शव घर में ही है और पुलिस व फोरेंसिंक एक्सपर्ट जांच कर रहे हैं। एसपी विनोद कुमार मीना ने बताया कि तीनों की मौत हो गई है पर क्या विवाद हुआ और घटना क्यों हुई इसकी जांच के बाद ही पता चलेगा। कारोबारी व पत्नी को गोली मारकर की खुदकुशी पुलिस के अनुसार मृतक दिलीप कुमार व उनकी पत्नी रेखा सहित एक अन्य का शव घर में मिला है। मृतकों में एक के हाथ में तलवार,दूसरे के हाथ में रिवॉल्वर,तीसरे के हाथ में अन्य हथियार मिला है। घर में गोलियां चलने की आवाज जैसे ही पड़ोसियों ने सुनी तो तुरंत पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो घर के अंदर का नजारा देख हैरान रह गई। एसपी विनोद मीना भी मौके पर पहुंचे और एफएसएल के दल को बुलाकर घटनास्थल की जांच करवाई।गोल्ड लेन-देन में वारदात की आशंका वारदात की वजह गोल्ड लेन-देन बताया जा रहा है हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। एसपी व साथ आए अन्य अधिकारियों ने आसपास रहने वालों सहित करीबी रिश्तेदारों से पूछताछ की है। घर में मिले कारोबारी दिलीप कुमार, उनकी पत्नी रेखा व आरोपी विकास सोनी निवासी निम्बाखेड़ा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस घटना से पूरे इलाके ही नहीं शहर में सनसनी फैल गई है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.