कविता पारख
24 News Update निम्बाहेड़ा। भारत विकास परिषद् ईकाई निम्बाहेड़ा के तत्वावधान में जलसेवा प्रकल्प के तहत रेलवे स्टेशन पर जलसेवा के चतुर्थ दिन राष्ट्रीय सेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक एवं सेवा प्रकल्प प्रमुख शिवलहरी जी का सानिध्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर उनके साथ संघ के प्रांत सामाजिक सद्भाव प्रमुख भूरालाल तेली, भाजपा के पूर्व महामंत्री वीरेश चपलोत तथा जिला व्यापार संघ उपाध्यक्ष गजेन्द्र नवलखा उपस्थित रहे।
भारत विकास परिषद् के पूर्व अध्यक्ष शिवलाल भराड़िया, समाजसेवी व गोभक्त बंशीलाल राईवाल, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अरविन्द मूंदड़ा, विश्वनाथ कासट सहित अन्य सदस्यों ने अतिथियों को उपरणा ओढ़ा कर स्वागत किया।
क्षेत्रीय प्रचारक शिवलहरी जी ने भाविप के सेवा कार्य की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि स्वेच्छा से की गई सेवा से न केवल परम आनन्द की अनुभूति होती है अपितु ईश्वरीय कृपा भी मिलती है। नर सेवा नारायण सेवा का यह उत्कृष्ट उदाहरण है। जब उन्हें बताया गया कि यह कार्य विगत कई वर्षों से भर गर्मी में इसी प्रकार चलता है तो उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की। ज्ञातव्य है कि उत्साहित होकर सभी अतिथियों ने भी जलसेवा करते हुए रेल यात्रियों को ठंडा जल पिलाया।
इस अवसर पर परिषद् के जितेंद्र सोनी, गोवर्धन पाटीदार, नरेंद्र ट्रेलर, रामनिवास वैष्णव, विजय बैरवा, शिव प्रकाश पलोड, रामनारायण पहाड़िया, रत्नेश काबरा, नरेश लोहार, अशोक भराड़िया, पन्नालाल कुमावत, श्रीनिवास भराडिया, दलपत सिंह, शंकरलाल मेनारिया, हिमांशु बैरवा, चिराग मंत्री तथा मातृशक्ति से रेखा मूंदड़ा, कला मूंदड़ा, उषा भराड़िया, कुमकुम श्रीमाली, ज्योति डाड, शांता मालवीय, प्रमिला पगारिया सहित अन्य कई सदस्य उपस्थित रहे।

