Site icon 24 News Update

राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) मावली उपशाखा की बैठक में कार्यकारिणी का विस्तार

Advertisements

24 News Update मावली। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा मावली ‘अ’ की मासिक बैठक 31 अक्टूबर को उपशाखा अध्यक्ष शंकरलाल जाट की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जिला कार्यकारिणी सदस्य सुधीर कुमार शर्मा और जिला उपाध्यक्ष (मा.) चंद्रशेखर चौधरी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
बैठक में टीएसपी से नॉन-टीएसपी में समायोजित शिक्षकों को गृह जिलों में समायोजित करने, तृतीय एवं द्वितीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण व पदोन्नति की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने, क्रमोन्नत विद्यालयों में पद स्वीकृत करने और सभी बजट हेड के यात्रा भत्ता बिलों को पारित करने सहित कई शिक्षक हितों से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। इसके साथ ही सीबीईओ एवं पीईईओ कार्यालयों में यात्रा भत्ता बिलों का वरीयता रजिस्टर संधारित करने तथा एमडीएम कुकिंग कन्वर्जन की राशि शीघ्र जारी करने का प्रस्ताव पारित किया गया।
बैठक का संचालन उपशाखा मंत्री भूपेंद्र कुमार पाठक ने किया। इस दौरान उपशाखा कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया, जिसमें पुष्करलाल बड़गुर्जर, मदनलाल श्रीमाली, संजय गहलोत और कालूराम जाट को संगठन मंत्री, शंकरलाल चावड़ा को मीडिया प्रभारी, प्रकाशपुरी गोस्वामी को उपसभाध्यक्ष, प्रभुलाल जाट को वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा संगीता वर्मा को उपाध्यक्ष (महिला) नियुक्त किया गया। इसके अलावा अमृता शर्मा को महिला मंत्री, अर्जुनलाल यादव को अध्यापक सदस्य, विनोद कुमार सैनी को वरिष्ठ अध्यापक सदस्य, कमलेश गुर्जर को व्याख्याता सदस्य, मोहित शर्मा को संस्कृत शिक्षा सदस्य, निरमा शर्मा को महिला शिक्षक सदस्य, अश्विन गर्ग को प्रयोगशाला सहायक सदस्य, मदनलाल श्रीमाली को सेवानिवृत्त शिक्षक सदस्य, दुदाराम डांगी को प्रबोधक सदस्य, मनीष भाटी को कंप्यूटर शिक्षक सदस्य और परशुराम जाट को पंचायत शिक्षक सदस्य बनाया गया।

साथ ही प्रहलाद बड़गुर्जर, मांगीलाल डांगी, महेश विजयवर्गीय, दिनेश व्यास, रामरतन कोठारी और सुनील विजयवर्गीय को विशेष आमंत्रित सदस्य तथा हिम्मतसिंह राव और दलीचंद जाट को प्रवक्ता मनोनीत किया गया।

बैठक में पुरुषोत्तम शर्मा, सोहनलाल जाट एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी नवमनोनीत पदाधिकारियों को शिक्षकों ने बधाई दी और संगठन की मजबूती एवं एकता बनाए रखने का संकल्प लिया।

Exit mobile version