Site icon 24 News Update

हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता को लेकर कार्यक्रम प्रस्तृत

Advertisements

24 News Update सागवाड़ा। नगरपालिका द्वारा हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत आज नगर के मुख्य चौराहे पऱ रंगोली व रंगन किया गया।
नगरपालिका कार्यालय मे उपखण्ड अधिकारी सुबोध सिंह चारण, न.पा.अध्यक्ष आशीष गाँधी,अधिशाषी अधिकारी मोहम्मद सुहैल शैख के नेतृत्व में रंगोली का रंगन किया गया। इस अवसर पऱ अधिशाषी अधिकारी शेख एवं न.पा. अध्यक्ष गांधी ने सभी नगरवासियो से राष्ट्र भक्ति एवं स्वच्छता बनाये रखने का संदेश देकर देश सेवा प्रथम लक्ष्य रखकर हमेशा माँ भारती के लिए तत्पर रहने एवं स्वच्छता हेतु स्वयं से लेकर हर व्यक्ति को प्रेरित करने का आह्वान किया!
कार्यक्रम प्रभारी जीतेन्द्र कुमार शर्मा ने बतलाया कि चौराहे पऱ रंगोली गुरुकुल महाविद्यालय की छात्राओं मोनिका पाटीदार, नीलम डामोर, भाविका डामोर, पल्लवी रोत, मोनिका रोत, शिल्पा मोर, निशा खराडी, भूमिका अहारी, आरती पाटीदार, श्वेता यादव, भारती डोडीयार ने पूर्वा भाटिया एवं शैलेश सुथार के नेतृत्व मे एवं पालिका कार्यालय मे रंगोली सफाईकर्मी ट्विंकल हरिजन जया हरिजन, एवं पालिका ठेकाकार्मिको द्वारा बनाई गई। इस अवसर पऱ पार्षद एवंहर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता कार्यक्रम के अध्यक्ष हरिशचंद्र सोमपुरा, पार्षद श्रीमती रेखा कटारा ,कार्यक्रम सहायक प्रभारी दिलीप पाटीदार सहित महिपाल विद्यालय के छात्र एवं छात्राऐं उपस्थित रहे।

Exit mobile version