- न्यूनतम पेंशन ₹1000 से बढ़ाकर ₹5000 करने की माँग
24newsupdate udaipur. भारतीय मजदूर संघ (भामसं) के आह्वान पर ई.पी.एस. 95 पेंशनर्स संघ एवं जिला भामसं द्वारा 18 मार्च 2025, मंगलवार को सभी जिला मुख्यालयों पर जिला कलेक्ट्री के बाहर विशाल धरना प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में पेंशनर्स, मजदूर संगठनों के कार्यकर्ता एवं भामसं के पदाधिकारी शामिल हुए।
प्रदर्शनकारियों ने सरकार से ई. श्री. एस. बेतानार्ज की न्यूनतम पेंशन ₹1000 से बढ़ाकर ₹5000 करने की माँग की। उन्होंने कहा कि बढ़ती महँगाई के कारण मौजूदा पेंशन राशि में जीवन यापन कठिन हो गया है, इसलिए सरकार को तत्काल न्यूनतम पेंशन में वृद्धि करनी चाहिए।
धरना स्थल पर संघ के पदाधिकारियों ने अपने संबोधन में सरकार को चेतावनी दी कि यदि उनकी माँगें नहीं मानी गईं, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने अपनी माँगों को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
संघ के नेताओं ने कहा कि यदि सरकार जल्द से जल्द न्यूनतम पेंशन बढ़ाने का निर्णय नहीं लेती, तो आगे और बड़े आंदोलन किए जाएँगे। इस प्रदर्शन में सैकड़ों पेंशनर्स एवं मजदूर संगठनों के सदस्य शामिल हुए, जिन्होंने अपनी माँगों को लेकर जोरदार नारेबाजी भी की।

