Site icon 24 News Update

जे.के.सीमेंट वर्क्स निंबाहेड़ा की पर्यावरण जनसुनवाई संपन्न

Advertisements

कविता पारख

24 News Update निंबाहेड़ा। मैसर्स जे.के. सीमेंट लिमिटेड,जे. के. सीमेंट वर्क्स, निम्बाहेडा द्वारा प्रस्तावित चूना पत्थर खनन परियोजना सिंदवडी- चारलिया नीलामी खण्ड-ए, एमएल नं. 01/2022, क्षेत्रफल-203.5531 हेक्टेयर, उत्पादन क्षमता 1.083 मिलियन टन प्रतिवर्ष (चूना पत्थर-1.0 मिलियन टन प्रतिवर्ष, ओवर बर्डन-0.026 मिलियन टन प्रतिवर्ष एवं ऊपरी मिट्टी-0.057 मिलियन टन प्रतिवर्ष), गांव-सिंदवाड़ी और चारलिया, तहसील-निम्बाहेड़ा और चित्तौड़गढ़, जिला-चित्तौड़गढ़ (राज.) में पर्यावरणीय स्वीकृति बाबत् जन सुनवाई आज 9 मई 2025 शुक्रवार को प्रातः 11रू00 बजे खेल मैदान,ग्राम सिंदवडी में संपन्न हुई।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रभा गौतम चितौड़गढ़, अनिल शर्मा पुलिस उप अधीक्षक,आशीष कुमार बौरासी क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी, रणजीत मीणा एएमई माइंस विभाग, अंकुश कुमार जेईई पर्यावरण विभाग सहित विभिन्न अधिकारियों की मौजूदगी में जनसुनवाई प्रारंभ हुई। आशीष कुमार बोरासी क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी ने जे.के. सीमेंट निंबाहेड़ा को प्रस्तावित चूना पत्थर खनन परियोजना सिंदवडी- चारलिया नीलामी खण्ड-ए, एमएल नं. 01/2022, क्षेत्रफल-203.5531 हेक्टेयर, उत्पादन क्षमता 1.083 मिलियन टन प्रतिवर्ष (चूना पत्थर-1.0 मिलियन टन प्रतिवर्ष, ओवर बर्डन-0.026 मिलियन टन प्रतिवर्ष एवं ऊपरी मिट्टी-0.057 मिलियन टन प्रतिवर्ष), गांव-सिंदवड़ी और चरलिया, तहसील-निम्बाहेड़ा और चित्तौड़गढ़ में होने वाले खनन एवं उत्पादन को लेकर विस्तार से अवगत कराया।
इस अवसर पर ग्रामवासियों ने जनसुनवाई को लेकर क्षेत्र के विकास की विभिन्न मांगे अधिकारियों एवं जे.के.सीमेंट के प्रबंधकों के सामने रखी। जनसुनवाई के दौरान क्षेत्र की विभिन्न सामाजिक धार्मिक संस्थाओं ने भी क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी को खनन स्वीकृति देने के लिए समर्थन पत्र दिए।
इस अवसर पर जे.के. सीमेंट के एच.आर. हेड प्रभाकर मिश्रा ने ग्रामवासियों को विश्वास दिलाया कि जे.के.सीमेंट समूह हमेशा अपने सामाजिक दायित्वों का पूर्णता निर्वाह करता है और क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहेगा। उन्होंने कहा कि विकास और उत्पादन एक दूसरे से जुड़े हुए हैं और जे.के. सीमेंट मैनेजमेंट का हमेशा यह प्रयास रहेगा कि क्षेत्र का संपूर्ण विकास हो।
जनसुनवाई के इस अवसर पर जे.के.सीमेंट की ओर से एच.आर. हेड प्रभाकर मिश्रा, माईनिंग हेड यतेन्द्र शर्मा, टेक्निकल हेड मुरली मनोहर लड्डा, माइंस मेंटेनेंस हेड अमरजीत चक्रवर्ती, एनवायरमेंट हेडचंद्रकांत तिवारी, आईआर हेड भुवनेश सिंह, सिक्योरिटी हेड दुष्यंत सिंह, एनवायरमेंट हेड मांगरोल अजय शर्मा, गवर्नमेंट एंड इंडस्ट्रियल अफेयर प्रबंधक विश्वेश दासोंदी, सीएसआर हेड राहुल कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी और ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Exit mobile version