24 News Update Udaipur. महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमपीयूएटी), उदयपुर के प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय (सीटीएई) में आज भारत रत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती के उपलक्ष्य में अभियंता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. सुनील जोशी, अधिष्ठाता, सीटीएई ने की, जिन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए अपना प्रथम उद्बोधन दिया। अपने प्रेरणादायक भाषण में प्रो. जोशी ने विद्यार्थियों को पारंपरिक क्षेत्रों से आगे बढ़कर चिकित्सा, रक्षा और फार्मा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में नवाचार, अनुसंधान और उत्पाद विकास के माध्यम से योगदान देने के लिए प्रेरित किया। छात्र कल्याण सहायक अधिष्ठाता डॉ. विक्रमादित्य दवे ने सर विश्वेश्वरैया के जीवनवृत्त और योगदान पर आधारित एक प्रस्तुति दी, जिसमें उनके अनुशासन, समर्पण और राष्ट्र सेवा के मूल्यों को विद्यार्थियों के समक्ष प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। डॉ. दवे ने बताया कि इस कार्यक्रम में कुल 300 से अधिक छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस अवसर पर डॉ. रवि शंकर मेघवाल, इंजी. विक्रम सीरवी, डॉ. खेमराज मीणा, इंजी. विवेक मीणा, श्री मनोज असावरा, तथा श्री राम स्वरूप जैसे संकाय सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिससे कार्यक्रम की शोभा और भी बढ़ी। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें छात्रों ने सर विश्वेश्वरैया के पदचिन्हों पर चलते हुए नवाचार, उत्कृष्टता और राष्ट्र निर्माण के प्रति अपने समर्पण को दोहराया।
महान अभियंता मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती पर अभियंता दिवस मनाया

Advertisements
