
24 News Update निम्बाहेडा कविता पारख। वंडर सीमेंट लिमिटेड, आर. के. नगर, निम्बाहेड़ा में मासिक सेफ्टी गेट मीटिंग कम्पनी के यूनिट हेड नितिन जैन की अध्यक्षता में आयोजित कि गई। मीटिंग की षुरुआत सीनियर वर्कमैन द्वारा सेफ्टी फ्लैग फहराकर एवं सुरक्षा षपथ दिला कर हुई। इस अवसर पर यूनिट हेड जैन ने सेफ्टी गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए, इस माह की सेफ्टी थीम ‘‘इलेक्ट्रीकल सेफ्टी’’ से स्वयं तथा कार्य संपादन हेतु उपयोग में आने वाले उपकरणों की सुरक्षा हेतु वर्षा के मौसम के अनुरुप दिये गये निर्देषों की पालन करते हुए सुरक्षित कार्य करने एवं सभी कर्मचारियों को कार्यस्थल, रोड एवं घर पर भी व्यवहारिक सुरक्षा कि पालना सुनिष्चित करते हुए सुरक्षित रहने की सलाह दी। साथ ही इलेक्ट्रीकल विभाग के कर्मचारियों को कम्पनी में संचालित विभिन्न विद्युत उपकरणों को समय सारणी अनुसार नियमित जाँचते रहने के निर्देष दिये।इस दौरान अमित मेहता, उपाध्यक्ष तथा राजेन्द्र षर्मा उपाध्यक्ष भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में कम्पनी के महाप्रबन्धक (सुरक्षा विभाग) दुर्गादास राठौड ने इस माह की सुरक्षा थीम ‘‘इलेक्ट्रीकल सेफ्टी’’ से जुडीध्यान रखने योग्य आवष्यक जानकारियां साझा की जैसे बिजली सबस्टेशन में केवल अधिकृत व्यक्ति ही प्रवेष करें, फ्लेष सूट उपयोग तथा हेण्ड ग्लव्स को जांच कर उपयोग जैसे मुख्य बिन्दुओं के बारे में विस्तार से समझाया। वरिष्ठ प्रबन्धक (विद्युत विभाग) विवेक षर्मा ने विद्युत सुरक्षा से जुडे आसान और जरुरी नियमों के बारे में सभी को अवगत कराया। वंडर सीमेंट के सुरक्षा विभाग के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में कम्पनी के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, अधिकारीगण एवं कर्मचारियों ने उत्साह से भाग लिया तथा निरन्तर सुरक्षित तरीके से कार्य करने के संकल्प को दोहराया। इस अवसर पर सुरक्षा से जुड़ी ऑन-द-स्पॉट क्विज़ प्रतियोगिताएं आयोजित कर कर्मचारियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। सुरक्षा की दृष्टी से उत्कृष्ट कार्य करने वाले सेफ्टी पर्सन ऑफ द मंथ, गुड वर्क डन, बेस्ट नाइट विजिलेंस और बेस्ट सेफ्टी एंगेजमेंट के विजेताओं को अतिथियों द्वारा प्रोत्साहित कर निरन्तर सुरक्षित कार्य संपादन हेतु प्रेरित किया गया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.