24 News Update उदयपुर। “ग्राहकों की सेवा दरिद्र नारायण की सेवा है” — यह बात अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रांतीय सह सचिव लक्ष्मीकांत भावसार ने उदयपुर प्रवास के दौरान आयोजित जिला बैठक में कही। उन्होंने कहा कि ग्राहक पंचायत देश का सबसे बड़ा स्वयंसेवी गैर सरकारी संगठन है, जो स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलते हुए राष्ट्रवादी दृष्टिकोण के साथ ग्राहकों को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक कर उन्हें सशक्त बनाता है।
जागरूक ग्राहक, सशक्त समाज
भावसार ने कहा कि वर्तमान समय में उपभोक्ताओं को जागरूक, संगठित, सशक्त और दक्ष बनाए बिना समाज को शोषणमुक्त करना संभव नहीं। उन्होंने संगठन के कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे समाज में नागरिक कर्तव्यों, सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, स्व-बोध और कुटुंब प्रबंधन जैसे विषयों को अपने दैनिक जीवन में आत्मसात करें और दूसरों को भी प्रेरित करें। भावसार ने बताया कि संगठन के आगामी सदस्यता अभियान में विक्रेताओं, सेवा प्रदाताओं और प्रशासनिक अधिकारियों को रक्षा सूत्र बांधकर ग्राहक पंचायत के उद्देश्यों से अवगत कराया जाएगा, ताकि उपभोक्ता-सेवा प्रदाता संवाद और सहयोग की भावना सुदृढ़ हो।
प्रांत संगठन मंत्री ने दी अभियान की जानकारी
बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रांत संगठन मंत्री राकेश पालीवाल ने बताया कि 1 अगस्त से राज्यभर में सदस्यता अभियान प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने विस्तार से इसकी योजना कार्यकर्ताओं को समझाई। इस अवसर पर जिला मंत्री नारायण पंचोली, जिला अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा, हरीशंकर तिवारी, करण सिंह कटारिया, रमेश जोशी, सूर्य प्रकाश पालीवाल, फतेहलाल पारिक, मांगीलाल भोई, राजेन्द्र स्वर्णकार, महिला संगठन मंत्री संगीता जैन, बड़गांव महिला अध्यक्ष राजू कंवर चौहान, विष्णु जोशी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.